शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को कारोबार बंद रहता है। हालांकि आगामी शनिवार, 20 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों खुले रहेंगे। इस दिन दोनों एक्सचेंजों पर एक स्पेशल कारोबारी सत्र आयोजित किया जाएगा। दरअसल NSE को अपनी डिजास्टर रिकवरी साइट टेस्ट करनी है और इसलिए यह स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है। NSE ने एक सर्कुलर में बताया कि 20 जनवरी को दो सेशन में कारोबार होगा। पहला सेशन सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक होगा। इसके लिए प्री-ओपनिंग सेशन सुबह 9.00 बजे से 9.08 बजे तक होगा। इस दौरान सारा कारोबार एक्सचेंज की मुख्य वेबसाइट पर होगा।
20 जनवरी को छुट्टी वाले दिन खुलेगा शेयर बाजार, निवेशकों को क्या मिलेगा फायदा? Zerodha ने बताया
दूसरा सेशन 11.30 बजे से सुबह 12.30 बजे तक होगा। इसके लिए प्री-ओपनिंग सेशन का समय 11.15 बजे से 11.30 तक रहेगा। यह स्पेशल ट्रेडिंग सेशन क्यों आयोजित किया जा रहा है और इसे यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा, इसे लेकर ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है।
Zerodha ने कहा, “शनिवार, 20 जनवरी एनएसई और बीएसई के इक्विटी और F&O सेगमेंट में स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेंगे। कुल दो सेशन होंगे; पहला प्राइमरी प्लेटफॉर्म से और दूसरा एक्सचेंजों के डिजास्टर रिकवरी साइट से।”
यह भी पढ़ें- Vodafone idea : इक्विटी निवेश की चर्चा पर 23% उछला स्टॉक, लेकिन कंपनी पर आई नई मुसीबत, क्या है मामला
यह सेशन क्यों हो रहा है, इस पर जीरोधा ने कहा, “सेबी के आदेश के अनुसार, मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंटरमीडियरीज (MII) को अपने बिजनेस कॉन्टिन्यूटी प्लान के तौर पर डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विचओवर करना जरूरी है।”
ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा, “इस दौरान कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। इस स्पेशल सेशन में, सिक्योरिटीज के लिए अपर और लोअर सर्किट की सीमा 5% होगी। इसमें F&O सेगमेंट में कारोबार करने वाले स्टॉक भी शामिल हैं। जिन सिक्योरिटी में पहले से 2% की ऊपरी और निचली सर्किट सीमा है, उनमें 2% की सीमा जारी रहेगी।”
जीरोधा ने कहा, “सभी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स की ऑपरेटिंग सीमा भी 5% होगी। आम तौर पर F&O सेगमेंट और फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स में कारोबार करने वाले शेयरों के प्राइस बैंड लचीले होते हैं, जिसका मतलब है कि अगर सर्किट सीमा हिट हो जाती है, तो कारोबार जारी रखने के लिए इसमें और ढील दी जाती है। लेकिन यह इस सत्र के दौरान लागू नहीं होगा।”