M&M के शेयर करीब 2% लुढ़के, दिसंबर के कमजोर बिक्री आंकड़ों का असर

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Mahindra And Mahindra के शेयरों में आज करीब 2 फीसदी तक की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक 1.45 गिरकर 1704.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने दिसंबर महीने में कमजोर आंकड़ों पेश किए हैं। दिसंबर 2023 में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की ऑटो सेल्स सालाना आधार पर 6 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 60,188 यूनिट रही।

बिक्री से जुड़े आंकड़े

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि दिसंबर में कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स की कुल सेल्स 24 पर्सेंट की बढ़त के साथ 35,174 यूनिट हो गई, जबकि दिसंबर में 2022 में यह आंकड़ा 28,445 यूनिट था। कमर्शियल व्हीकल की घरेलू बिक्री 17,888 यूनिट रही।

थ्री-व्हीलर की बात करें तो महिंद्रा ने 5,052 यूनिट्स की तुलना में 5,307 यूनिट्स बेचीं है, जो 5 फीसदी की वृद्धि है। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बिजनेस में महिंद्रा सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ बजाज ऑटो के बाद दूसरे नंबर पर है।

निर्यात की बात करें तो महिंद्रा ने दिसंबर 2023 में कुल 1,819 यूनिट एक्सपोर्ट किया है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 3,100 यूनिट थी। इसके चलते सालाना 41 फीसदी की गिरावट आई।

कंपनी को हुई सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें

M&M के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट विजय नाकरा के अनुसार, “दिसंबर 2023 में हमने कुल 35,171 एसयूवी बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 24 फीसदी अधिक है। हमें चुनिंदा हिस्सो पर सप्लाई से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हम भविष्य में इन चुनौतियों को कम करने के लिए अपने सप्लायर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *