बैंक ऑफ इंडिया लेकर आया धमाकेदार FD स्कीम, सिर्फ 175 दिनों की एफडी पर दे रहा है 7.50% का ब्याज

Bank of India Super Special Fixed Deposit: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने एक नई एफडी स्कीम (FD Scheme) लॉन्च की है। बैंक ऑफ इंडिया ने सुपर स्पेशल नाम से एफडी शुरू की है, जिस पर सालाना 7.50% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। यह ऑफर मौजूदा ग्राहकों और आम जनता दोनों को मिल रहा है। ये ब्याज 2 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक की एफडी पर दिया जा रहा है। इस एफडी का मैच्योरिटी पीरियड 175 दिनों का है। ग्राहकों के लिए यह एफडी 1 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है।

बैंक ऑफ इंडिया सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट

बैंक ऑफ इंडिया सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank of India Super Special Fixed Deposit) ज्यादा इनकम वाले ग्रुप यानी HNI को ऑफर की जा रही है। ये एफडी कॉरपोरेट्स को भी ऑफर की जा रही है। ये एफडी ग्राहकों को कम समय में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रही है। 175 दिनों की एफडी पर 7.50% सालाना ब्याज दे रहा है। ये कम समय में दिया जाने वाला अधिकतम ब्याज है। सीनियर सिटीजन 60 साल से अधिक लेकिन 80 साल से कम को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज ऑफर कर रहा है।

बैंक ऑफ इंडिया का 2 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक की कुछ पीरियड की एफडी पर ब्याज को बढ़ा दिया है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बल्क एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक 4.50 फीसदी से लेकर 6 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैंक बल्क एफडी पर अधिकतम ब्याज 7.25% का दे रहा है।

BOI बैंक की बल्क एफडी पर ब्याज दरें..

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.50 प्रतिशत

15 दिन से 30 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.50 प्रतिशत

31 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.50 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 5.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.25 प्रतिशत

91 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.00 प्रतिशत

180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए – 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.25 प्रतिशत

211 दिन से 269 दिन: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

270 दिन से एक साल से कम: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

1 साल: आम जनता के लिए: 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.25 प्रतिशत

1 साल से अधिक और 2 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.75 प्रतिशत

2 साल: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

2 साल से अधिक और 3 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

3 साल से अधिक और 5 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.00 प्रतिशत

5 साल से अधिक और 8 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.00 प्रतिशत

8 साल से अधिक और 10 साल तक: आम जनता के लिए – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.00 प्रतिशत

Share Market: शेयर बाजार में इन 2 कारणों से आई गिरावट, निवेशकों को ₹68,000 करोड़ का हुआ घाटा

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *