Demat Account: अगर हुआ ऐसा तो एक्टिव नहीं रहेगा डीमैट अकाउंट, नहीं कर पाएंगे ट्रेडिंग

Demat and Trading Account: अगर आपका भी डीमैट अकाउंट है तो आपके लिए जरूरी खबर है। डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) या मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) जैसे स्टॉक एक्सचेंजों से शेयर खरीदने और बेचने के लिए गेटवे का काम करता है। एक ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति शेयर, बॉन्ड, कमोडिटी आदि खरीद सकता है और उन्हें अपने डीमैट खाते का इस्तेमाल करके रख सकता है। हालांकि, अकाउंट का एक्टिव नहीं होने से ट्रेडिंग और डीमैट दोनों अकाउंट निष्क्रिय हो सकते हैं। एक्टिव नहीं रहने का मतलब है कि लगातार 12 महीनों तक कोई ट्रेडिंग नहीं करना।

डीमैट अकाउंट कब एक्टिव नहीं रहता

30 जून 2023 के NSE के नोटिफिकेशन के अनुसार यदि कोई ट्रेडिंग अकाउंट 12 महीने से एक्टिव नहीं है, तो स्टॉकब्रोकरों को उस अकाउंट को एक्टिव नहीं होने की केटेगरी में है। एनएसई के जारी सर्कुलर अन्य स्टॉक एक्सचेंजों पर भी लागू होता है। ट्रेडिंग का मतलब स्टॉक एक्सचेंज से किसी भी शेयर को खरीदना और बेचना है। इसमें एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF), शेयर, बॉन्ड, कमोडिटी आदि शामिल हैं। एक ट्रेडिंग अकाउंट कैश, वायदा और ऑप्शन, करेंसी, कमोडिटी आदि जैसे कई केटेगरी में कारोबार करने की अनुमति देता है। अगर कोई व्यक्ति 12 महीने तक किसी भी सेगमेंट (कैश या करेंसी आदि) में ट्रेडिंग नहीं करता है, तो डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट निष्क्रिय हो जाएगा।

डोरमैट अकाउंट को कैसे करें एक्टिव

स्टॉकब्रोकरों का कहना है कि डोरमैट या इनएक्टिव सिक्योरिटीज ट्रेडिंग अकाउंट को एक्टिव करने का तरीका इस बात पर निर्भर करता है कि डीमैट अकाउंट कितने समय से एक्टिव नहीं है। सेबी ने डीमैट अकाउंट एक्टिव नहीं होने को 2 केटेगरी में बांटा गया है। पहला 12 महीने से 24 महीने लगातार डीमैट अकाउंट एक्टिव नहीं होना। दूसरा 24 महीने से ज्यादा समय तक एक्टिव नहीं होगा। यदि ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट 12 महीने से 24 महीने तक एक्टिव नहीं रहता है तो अकाउंट को कॉल या ईमेल के जरिये एक्टिव किया जा सकता है। ज्यादा समय से है तो आपको ब्रांच जाना होगा।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *