Hot Stocks Today : इन तीन स्टॉक्स में 2-3 हफ्तों में हो सकती है 16% तक कमाई, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

Hot Stocks Today : Nifty नए साल के पहले दिन 29 दिसंबर के क्लोजिंग लेवल के करीब बंद हुआ। सेशन के आखिर में बिकवाली की वजह शुरुआती तेजी खत्म हो गई। आखिर में यह 10.5 प्वाइंट्स चढ़कर 21,741.9 रुपये पर बंद हुआ। NSE में कैश मार्केट वॉल्यूम 24 नवंबर, 2023 के बाद सबसे कम रहा। मार्केट के दूसरे सूचकांकों में निफ्टी के मुकाबले ज्यादा तेजी दिखी। चढ़ने वाले और उतरने वाले शेयरों का अनुपात 1.88 : 1 रहा। निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह अपने 11 और 20 डे-EMA से ऊपर बना हुआ है। ऑप्शन सेगमेंट में 21,500-21,600 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखने को मिली है। गिरावट की स्थिति में 21,500-21,600 का लेवल स्ट्रॉन्ग सपोर्ट होगा। ट्रेडर्स को लॉन्ग बनाए रखने की सलाह है। इसके लिए निफ्टी में क्लोजिंग आधार पर 21,500 पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। ऑप्शन सेगमेंट में 22,000 लेवल पर एग्रेसिव कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इसके बाद करीब 22,200 पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस दिख रहा है। 2024 के पहले दिन मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का प्रदर्शन निफ्टी के मुकाबले बेहतर रहा।

टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि कुछ शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 262.5 रुपये है। इसमें 243 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 284-300 रुपये है। Orient Cement के स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर ब्रेकआउट के बाद ऑल-टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ है। इस दौरान वॉल्यूम हाई रहा है। वीकली चार्ट पर यह स्टॉक हायर हाई और हाई बॉटम बना रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स इस स्टॉक में स्ट्रेंथ का संकेत दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Budget 2024 : यूनियन बजट 2024 में PSU बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का ब्लूप्रिंट हो सकता है

इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 176.75 रुपये है। इसमें 166 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 190-205 रुपये है। Star Cement के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 16 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। वीकली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल से ब्रेकआउट करने के बाद यह शेयर पिछले 10 हफ्तों से कंसॉलिडेशन फेज में है। इस शेयर का प्राइमरी ट्रेंड पॉजिटिव है, क्योंकि इसकी कीमतें मीडियम टू लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेजेज से ऊपर चल रही हैं। इसके 181 रुपये के रेसिस्टेंस लेवल को पार कर जाने के बाद इसमें तेजी देखने को मिलेगी।

इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 197 रुपये है। इसमें 180 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 215-227 रुपये है। Zuari Agro के स्टॉक्स पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 15 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स स्टॉक में स्ट्रेंथ का संकेत दे रहे हैं। छोटी से मध्यम अवधि में फर्टिलाइजर्स कंपनियों के शेयर अच्छे दिख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *