IBL Finance IPO: प्राइस बैंड ₹51 प्रति शेयर, 9 जनवरी को ओपन होगा 2024 का पहला SME पब्लिक इश्यू


IBL Finance IPO: फिनटेक बेस्ड फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म IBL Finance का पब्लिक इश्यू 9 जनवरी को खुलने जा रहा है। यह 2024 का पहला SME IPO होगा। कंपनी की योजना इस पब्लिक इश्यू से 34.30 करोड़ रुपये हासिल करने की है। इस इश्यू में 11 जनवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। एंकर निवेशक, 8 जनवरी को बोली लगा सकेंगे। IBL Finance की शुरुआत अगस्त 2017 में हुई थी। IBL Finance IPO के लिए प्राइस बैंड 51 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स रखा गया है। निवेशक मिनिमम 2000 शेयरों के लॉट में निवेश कर सकते हैं।

IPO डिटेल्स के मुताबिक, पब्लिक इश्यू में IBL Finance 67.25 लाख नए शेयर जारी करेगी। IPO के लिए Fedex Securities Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है और Bigshare Services Private Limited रजिस्ट्रार है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग 16 जनवरी को NSE SME पर हो सकती है। कंपनी ने अगस्त 2023 में मार्केट रेगुलेटर SEBI को IPO के लिए डीआरएचपी (Draft Red Herring Prospectus) जमा किया था।

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 85.55%

IBL Finance के प्रमोटर मनीष पटेल, पीयूष पटेल और मनसुखभाई पटेल हैं। वर्तमान में प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 85.55 प्रतिशत है। अगस्त 2023 तक कंपनी की गुजरात और महाराष्ट्र के बड़े शहरों में 7 ब्रांच थीं। वित्त वर्ष 2022-23 में IBL Finance का रेवेन्यू 307.59 प्रतिशत और शुद्ध मुनाफा 351.28 प्रतिशत बढ़ा था। 31 मार्च 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 13.33 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.92 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

इस कंपनी का IPO भी 9 जनवरी से

गुजरात की कंपनी Jyoti CNC Automation का 1000 करोड़ रुपये का IPO भी 9 जनवरी को खुलने जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 315-331 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया है। कंपनी लगभग 10 साल में दूसरी बार अपने शेयरों को सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है। Jyoti CNC Automation, एयरोस्पेस, डिफेंस और मेडिकल आदि इंडस्ट्रीज के लिए मेटल कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन्स बनाती है। इसे पिछले महीने IPO लाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिली थी।

Jyoti CNC Automation IPO: 9 जनवरी को खुलेगा साल का पहला इश्यू, प्राइस बैंड हुआ फिक्स



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *