Top Picks:लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी है। निफ्टी 21600 के ऊपर टिका है। बैंक निफ्टी 400 प्वाइंट से ज्यादा उछला आया है। मिडकैप आज OUTPERFORM कर रहे हैं। सरकारी कंपनियों और NBFCs में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रहा है। दोनों सेक्टर इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा ऊपर रहा। सरकारी कंपनियों में BHEL, IRCTC और MGL 2% से ज्यादा चढ़े। ऐसे में सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर एक डालते हैं एक नजर।
Top Picks: इंट्राडे में तगड़े मुनाफे के लिए इन स्टॉक्स पर लगाए दांव, एक्सपर्ट्स का हैं बुलिश नजरिया
मानस जयसवाल की पसंद
IGL– मानस जयसवाल ने IGL में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 450 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 432 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
प्रकाश गाबा की पसंद
BHEL –प्रकाश गाबा ने BHEL में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 220/225 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 207 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
राजेश सातपुते की पसंद
Birlasoft (Fut)– राजेश सातपुते ने Birlasoft में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 800 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 765 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
प्रशांत सावंत की पसंद
Bank of Baroda– राजेश सातपुते ने Birlasoft में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 238 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 222 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
आशीष बहेती की पसंद
Balkrishna Industries– आशीष बहेती ने Balkrishna Industries में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2620/2670 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 2510 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।