Hindustan Unilever : कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद ब्रोकरेज बुलिश, चेक करें टारगेट प्राइस

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 3.72 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 2469.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप घटकर 5,80,184.57 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कमजोर नतीजे पेश किए हैं, जिसके चलते निवेशकों ने जमकर बिकवाली की है। इसका 52-वीक हाई 2,768.50 रुपये और 52-वीक लो 2,393 रुपये है।

ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने 20 जनवरी 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक के लिए 2900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी से अधिक की तेजी की संभावना जताई गई है।

ब्रोकरेज ने कहा, “हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUVR) का प्रदर्शन 3QFY24 में उम्मीद से कमजोर रहा। कंपनी ने 2% वॉल्यूम ग्रोथ (2% का अनुमान) और लगभग फ्लैट रेवेन्यू ग्रोथ (4% का अनुमान) दर्ज की। कीमतों में कटौती और कंज्यूमर प्रमोशन के बावजूद खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में वॉल्यूम रिकवरी में देरी हो रही है।” ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट वॉल्यूम रिकवरी फेज की तैयारी में वॉल्यूम ग्रोथ को प्रोत्साहित करने और लोकल कंपटीशन का मुकाबला करने के लिए ब्रांड निवेश बढ़ा रहा है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सपाट रहा है। दिसंबर तिमाही में उसका स्टैंअलोन शुद्ध मुनाफा 2,519 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 2,505 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से महज 0.55 फीसदी अधिक है। वहीं तिमाही आधार पर इसके मुनाफे में 7.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई क्योंकि सितंबर तिमाही में इसने 2,717 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी का कुल रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 0.38 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 14,928 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,986 करोड़ रुपये रहा। FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 0.6 फीसदी गिरा क्योंकि सितंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू 15,027 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का टोटल इनकम 15,473 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 15,456 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.1 प्रतिशत अधिक है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीनों में भी यह 4 फीसदी गिरा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 5 फीसदी का नुकसान हुआ है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *