ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी में 60 अंकों की तेजी, लेकिन एशिया पर दबाव

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में 60 अंकों की तेजी दिखा रहा है। लेकिन एशिया पर दबाव देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए। कंपनियों के अच्छे नतीजों ने बाजार में जोश भरा। S&P500, नैस्डेक हरे निशान में बंद हुआ। वहीं डाओ जोन्स 0.25% गिरकर बंद हुआ। 3M, Goldman Sachs, होम डिपो ने दबाव बनाया है। 3M का शेयर कल 11 फीसदी गिरा। जबकि 10 सालों की यील्ड 4.14% के स्तर तक पहुंची।

क्रूड का ‘यू-टर्न’

कच्चे तेल के भाव में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है। जबकि, WTI क्रूड ऑयल का भाव भी 74 डॉलर प्रति के करीब है। लिबिया ने शरारा ऑयलफील्ड में एक बार फिर से प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कल कैश मार्केट में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। FIIs ने मंगलवार को कैश मार्केट में ₹3115.39 करोड़ के शेयर बेचे हैं। वहीं दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में ₹214.40 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 42.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 36,268.15 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.19 फीसदी चढ़कर 17,908.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 15,599.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की टूटकर 2,769.11 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *