Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की Q3 में आय 5% बढ़कर 2,274 करोड़ रुपये रही। मुनाफा बढ़कर 305 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा सिएट टायर की Q3 में आय 9% बढ़कर 2963 करोड़ रुपये रही। मुनाफा बढ़कर 181 करोड़ रुपये रहा। इसकी वजह से टायर, ऑटो और ऑटो एंसीलरी के स्टॉक में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए RAILTEL और COAL INDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1070 करोड़ में रक्षा मंत्रालय 14 शिप खरीदेगा। भारतीय कोस्ट गार्ड के लिए 14 शिप खरीदे जाएंगे

कोल टू एमोनिया नाइट्रेट प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिली। BHEL के साथ JV में कोल टू एमोनिया नाइट्रेट प्रोजेक्ट पूरा किया जायेगा

Q3 में आय 10% बढ़कर 2,211 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 13% बढ़कर 331 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 20% बढ़कर 518 करोड़ रुपये रहा जबकि मार्जिन बढ़कर 23.4% रही

4) BALKRISHNA INDUSTRIES (Green)

Q3 में आय 5% बढ़कर 2,274 करोड़ रुपये रही। मुनाफा बढ़कर 305 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA बढ़कर 541 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन बढ़कर 23.8% रही

Q3 में आय 9% बढ़कर 2963 करोड़ रुपये रही। मुनाफा बढ़कर 181 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 76% बढ़कर 417 करोड़ रुपये और मार्जिन बढ़कर 14.1% रही

Multibagger Stock : 10 साल में करोड़पति बने निवेशक, अब कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

नीरज वाजपेयी की टीम

Q3 में मुनाफा 94% बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा। आय 47% बढ़कर 668 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 60% बढ़कर 119 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन बढ़कर 17.8% रही

सरकार 50.50 लाख शेयरों का OFS लाएगी। इसका भाव 71 रुपये/शेयर तय किया गया। सरकार सभी 50.50 लाख शेयर कर्मचारियों को जारी करेगी

24 जनवरी से नामक्कल जिले के LCNG स्टेशन का काम शुरू करेगी

कोल टू SNG प्रोजेक्ट बनाने को कैबिनेट की मंजूरी मिली। कंपनी GAIL के साथ मिलकर प्रोजेक्ट बनाएगी

कोल टू SNG प्रोजेक्ट बनाने को कैबिनेट की मंजूरी मिली। कंपनी कोल इंडिया के साथ मिलकर प्रोजेक्ट बनाएगी

अपडेट जारी—–

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *