पंजाब एंड सिंध बैंक की खास FD में निवेश करने के लिए बचे हैं सिर्फ 5 दिन, मिल रहा है 8.05% का ब्याज


Punjab & Sind Bank FD: पंजाब एंड सिंध बैंक की खास एफडी में निवेश करने के लिए सिर्फ पांच दिन का समय बचा है। पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की स्पेशल एफडी ‘धनलक्ष्मी 444 दिन’ में निवेश करने का कम सयम बचा है। पंजाब और सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस एफडी पर 31 जनवरी 2024 तक निवेश कर सकते हैं। धनलक्ष्मी नाम की इस स्पेशल एफडी में निवेश का पीरियड 444 दिन है। इस एफडी में सामान्य नागरिकों को 7.4% और सीनियर सिटीजन को 7.9% है और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05% ब्याज मिल रहा है।

ये हैं सिंध एंड बैंक की एफडी पर ब्याज दरें

सभी भारतीय निवासी, NRI और एनआरओ इस एफडी में निवेश कर सकते हैं। अगर आप सात से 30 दिन के पीरियड के लिए दो करोड़ रुपये से कम निवेश करते हैं तो आपको 2.8 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। 31 से 45 दिनों के लिए निवेश पर 3 फीसदी ब्याज मिलेगी। अगर आप 46 से 90 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो आपको 4.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगी। 91 से 179 दिन की पीरियड पर 4.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 180 से 269 दिनों की एफडी पर 5.25 प्रतिशत ब्याज मिलता है।

ये हैं ब्याज दरें

एक साल से 365 दिन की पीरियड के लिए निवेश पर 6.20 फीसदी ब्याज मिलेगा। 4444 दिनों की स्पेशल एफडी पर 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। 445 से 2 साल के निवेश पर 6 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। दो साल एक दिन से लेकर तीन साल से कम के लिए 6.30 फीसदी ब्याज मिलेगा। तीन साल से 5 साल की पीरियड के लिए निवेश पर 6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 5 से 10 साल के निवेश पर 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा ब्याज

सीनियर सिटीजन को बैंक 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज देता है। सुपर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी के अलावा 0.15 फीसदी का ज्यादा ब्याज मिलता है।

Mukul Agrawal के पोर्टफोलियो में 4 नए मेहमान, दो शेयरों ने 267% बढ़ाया निवेश



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *