Trent के शेयरों में 19% की दमदार रैली, दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजों का असर

Trent share price : टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent) के शेयरों में आज 7 फरवरी को 19 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक 18.94 फीसदी बढ़कर 3609.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में इसने 3635 रुपये के लेवल को छू लिया, जो कि इसका रिकॉर्ड हाई है। इस तेजी के साथ के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,28,682.91 करोड़ रुपये हो गया है। दरअसल, मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं। इस अवधि के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुने से अधिक बढ़ा है। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है।

कैसे रहे Trent के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में ट्रेंट का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष से 140 फीसदी बढ़कर ₹370.6 करोड़ हो गया। यह आंकड़ा CNBC-TV18 पोल के अनुमान ₹280 करोड़ से भी अधिक था। इस अवधि में रेवेन्यू पिछले वर्ष से 50.5 फीसदी बढ़कर ₹3,466 करोड़ हो गया। यह भी 3,300 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है।

इस अवधि के दौरान EBITDA पिछले वर्ष से 95 फीसदी बढ़कर ₹629 करोड़ हो गया, जो ₹545 करोड़ के अनुमान से अधिक है। EBITDA मार्जिन पिछले साल के 14% से 400 बेसिस प्वाइंट से अधिक बढ़कर 18.1 फीसदी हो गया और 16.1% के अनुमान से बेहतर रहा।

31 दिसंबर 2023 तक ट्रेंट के पोर्टफोलियो में 227 वेस्टसाइड (Westside), 460 जूडियो (Zudio) और अन्य लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट के 28 स्टोर शामिल हैं। इसने तिमाही के दौरान 13 नए शहरों सहित 36 शहरों में पांच वेस्टसाइड और 50 जूडियो स्टोर खोले हैं।

कैसा रहा है Trent के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में Trent के शेयरों में 19 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 111 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह शेयर 192 फीसदी चढ़ा है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसने 444 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *