1 अप्रैल से बदल जाएगी HUL की मैनेजमेंट कमेटी, इन्हें मिलेगी अब ये जिम्मेदारियां

देश की सबसे बड़ी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी HUL (हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड) के मैनेजमेंट कमेंटी यानी टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव होने वाला है। कंपनी ने खुद इसका ऐलान किया है। एचयूएल इसके फूड्स एंड रिफ्रेशमेंट डिवीजन को अब शिवा कृष्णमूर्ति एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर लीड करेंगे। इसके अलावा श्रीनंदन सुंदरम होमकेयर के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर दीपक सुब्रमणियन की जगह लेंगे। दीपक को एक नए रोल में विदेश भेजा जाएगा। ये सभी बदलाव अगले वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो जाएंगे। एक और पोस्ट कंपनी को भरनी है। एचयूएल के मैनेजमेंट कमेटी को एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर कार्तिक चंद्रशेखर 1 अप्रैल से जॉइन करने वाले थे लेकिन उन्होंने कंपनी ही छोड़ने का फैसला किया और अब कंपनी किसी और नाम पर विचार कर रही है।

24 साल से HUL में हैं शिवा कृष्णमूर्ति

एचयूएल के फूड्स एंड रिफ्रेशमेंट डिवीजन की कमान शिवा कृष्णमूर्ति को मिलने वाली है। फिलहाल वह कंपनी के फूड एंड बेवरेजेज के वाइस प्रेसिडेंट (दक्षिण एशिया) हैं। वह वर्ष 2000 से ही कंपनी में जुड़े हुए हैं। कंपनी ने जो बयान जारी किया है, उसके मुताबिक उनके पास मार्केटिंग की मजबूत क्षमता है और उन्होंने कई सफल प्रोजेक्ट्स को लीड किया जैसे कि देश में स्किन क्लींजिग में में लाइफबॉय और लक्स, दक्षिण-पूर्व एशिया में होमकेयर में रेडिएंट (रिन) इनोवेशन और दक्षिण एशिया में चाय का कारोबार।

Business Idea: मशरूम की खेती से सिर्फ 45 दिन में होने लगेगी बंपर कमाई, सिर्फ एक कमरे में करें शुरू

श्रीनंदन सुंदरम और दीपक सुब्रमणियन के बारे में

अब श्रीनंदन और दीपक की बात करें तो दीपक कंपनी में होमकेयर के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर थे। उनकी अगुवाई में फैब्रिक केयर और होम एंड हाइजीन कैटेगरी में कंपनी ने शानदार नतीजे दिए। वॉल्यूम ग्रोथ और प्रीमियमाजेशन, दोनों ही लिहाज से प्रदर्शन बेहतर हुआ। श्रीनंदन की बात करें तो वह कंपनी के फूड्स एंड रिफ्रेशमेंट डिवीजन के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर रहे हैं। उनकी अगुवाई में कंपनी ने चाय की कैटेगरी में अपना दबदबा कायम रखा और एचयूएल में शामिल होने के बाद हेल्दी फूड्स ड्रिंक ने जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है। इसके अलााव मौजूदा और नई दोनों कैटेगरीके फूड बिजनेस के मजबूत ग्रोथ की नींव भी रखी। साथ-ही-साथ प्रोडक्ट्स में रीजेनेरेटिव एग्रीकल्चर और न्यूट्रिशनल वैल्यू के कंपनी के एजेंडे को बढ़ावा दिया है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *