Tata Power Q3 Result: टाटा पावर ने मुनाफे में दर्ज की मामूली बढ़त, रेवेन्यू 6% से ज्यादा बढ़ा

Tata Power Q3 Result: टाटा पावर की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी की ओर से अपने नेट प्रॉफिट में ग्रोथ दर्ज की गई है। टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए 1,076.12 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल के 1,052.14 करोड़ रुपये की तुलना में 2 फीसदी का इजाफा दर्शाता है। कंपनी ने कहा कि नेट प्रॉफिट उत्पादन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे मुख्य व्यवसाय क्षेत्रों में बेहतर प्राप्ति के कारण था।

रेवेन्यू बढ़ा

टाटा समूह की कंपनी का रेवेन्यू 6.2 फीसदी बढ़कर 15,294.13 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 14,401.95 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का श्रेय अपनी स्वस्थ बैलेंस शीट, परिचालन उत्कृष्टता और व्यावसायिक समूहों में तालमेल को दिया। EBITDA से पहले इसकी कमाई 2607.61 करोड़ रुपये से 20 प्रतिशत बढ़कर 3060.55 करोड़ रुपये हो गई।

बेहतर प्रदर्शन

टाटा पावर के सीईओ और MD प्रवीर सिन्हा ने कहा, “हमारे मुख्य कारोबार लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इससे कंपनी को लगातार 17वीं PAT वृद्धि तिमाही हासिल करने में मदद मिली है। हमारा लगातार प्रदर्शन परिचालन प्रदर्शन में उत्कृष्टता के मजबूत बुनियादी सिद्धांतों और परियोजना निष्पादन क्षमता को दर्शाता है।” उन्होंने कहा, “जैसा कि देश में बिजली की मांग में वृद्धि देखी जा रही है, टाटा पावर अपने अत्याधुनिक, अनुकूलित और लागत प्रभावी स्वच्छ और हरित ऊर्जा समाधानों के साथ विकास की गति को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है।”

परिचालन क्षमता

31 दिसंबर, 2023 तक, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कंपनी की परिचालन क्षमता 4,270 मेगावाट थी, जिससे 6,031 MU हरित ऊर्जा का उत्पादन हुआ। टीपीआरईएल के तहत 4,752 मेगावाट की अन्य परियोजनाएं और टीपीएसएसएल के तहत 4,120 मेगावाट की परियोजनाएं क्रियान्वयन में हैं, इस प्रकार अगले 12-24 महीनों में कुल स्वच्छ ऊर्जा क्षमता 10,000 मेगावाट से अधिक हो जाएगी। 9 फरवरी 2024 को टाटा पावर का शेयर एनएसई पर 14.95 रुपये (3.67%) की गिरावट के साथ 392.45 रुपये पर बंद हुआ

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *