Persistent Systems Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हालांकि एक साल में यह करीब 77 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं आज की बात करें तो इंट्रा-डे में इसके शेयर 1 फीसदी से अधिक फिसल गए। ब्रोकरेज फर्म Emkay का मानना है कि इसके शेयरों में इस गिरावट को मौके के तौर पर नहीं देखना चाहिए क्योंकि अभी पैसे लगाते हैं तो निवेश पर अच्छा मुनाफा नहीं मिल पाएगा। अभी BSE पर यह 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 8179.45 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.11 फीसदी फिसलकर 8136.00 रुपये पर आ गया था।
Persistent Systems Share Price: एक साल में 77% रिटर्न, फिर भी ब्रोकरेज इस कारण मना कर रहे पैसे लगाने से
किस भाव तक आ सकता है Persistent Systems?
ब्रोकर का मानना है कि स्ट्रांग एग्जेक्यूशन, सौदेबाजी को लेकर एक्टिव, ग्रोथ के नए मौके को पहचानने की शानदार क्षमता जैसे कि प्राइवेट इक्विटी बिजनेस. हाई ग्रोथ वाले सेगमेंट में उपस्थिति और पुराने कारोबार में लिमिटेड एक्सपोजर के चलते इसकी ग्रोथ की स्पीड बेहतर बनी रहेगी। कंपनी का लक्ष्य अपनी ग्रोथ स्पीड को बनाए रखना और वित्त वर्ष 2027 तक 200 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू रन-रेट हासिल करना है यानी कि कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-2027 में 18% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) हासिल करना है।
ब्रोकर के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 के EPS से 45 गुना और वित्त वर्ष 2026 के ईपीएस से 36 गुने भाव पर पर्सिस्टेंट सिस्टम्स काफी महंगा है। इस कारण ब्रोकरेज फर्म Emkay के एनालिस्ट्स का मानना है कि मौजूदा भाव पर पर्सिस्टेंट सिस्टम्स में निवेश की बजाय थोड़ी और गिरावट का इंतजार करना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म ने 7850 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसकी रिड्यूस रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
पिछले साल 17 अप्रैल 2023 को पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर 3,959.25 रुपये पर थे जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इस लेवल से करीब 10 महीने में यह 127 फीसदी उछलकर पिछले महीने 19 फरवरी 2024 को 8,979.85 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। फिलहाल इस हाई लेवल से यह करीब 9 फीसदी डाउनसाइड है और एनालिस्ट्स के मुताबिक अभी यह और फिसल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।