Koura Fine Diamond Jewelry IPO Listing: धांसू लिस्टिंग के बाद लोअर सर्किट, तेज चमककर फिर फीका पड़ा शेयर
Koura Fine Diamond Jewelry IPO Listing: गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी बेचने वाली कौर फाइन डायमंड ज्वैलरी (Koura Fine Diamond Jewelry) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 733 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों ने तो इसमें भर-भरकर पैसे लगाए थे और उनका आरक्षित हिस्सा 1083 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 55 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 75 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 36 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन (Koura Fine Diamond Jewelry Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए। टूटकर यह 71.25 रुपये (Koura Fine Diamond Jewelry Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक 29.54 फीसदी मुनाफे में हैं।
Koura Fine Diamond Jewelry IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी का ₹5.50 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6-11 मार्च तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 733.01 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 1,083.98 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
मार्च 2002 में बनी कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी की बिक्री करती है। यह 22 कैरट के गोल्ड और 18 कैरट के डायमंड ज्वैलरी बेचती है। इसका कारोबार गुजरात और ओडिशा में फैला हुआ है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे 13.41 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा और 5.56 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में इसे 17.01 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा और 6.02 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।