निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कैसे हैं संकेत, कौन से हैं आज के बिग स्टॉक्स पर जिन पर रहेंगी बाजार की नजरें

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने निफ्टी पर रणनीति बताते हुए कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 21,900-21,930 (हाल का सपोर्ट) पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 21,978-22,000 (कल का शिखर,ऑप्शंस जोन) पर दिख रहा है। इसमें पहला सपोर्ट 21,710 (ऑप्शंस आधारित) दिख रहा है। जबकि बड़ा सपोर्ट 21,616 (चार्ट आधारित) नजर आ रहा है। निफ्टी 100 DEMA (21,340) तक करेक्शन के संकेत दे रहा है। उन्होंने कहा कि हर तेजी के नाकाम होने पर इसमें बिकवाली करें और स्टॉपलॉस 21,975 पर लगायें। निफ्टी के 22000 पार होने तक कोई खरीदारी ना करें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंकिंग इंडेक्स पर अनुज ने कहा कि निफ्टी और मिडकैप के मुकाबले बैंक निफ्टी कम गिर रहा है। आज बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। लिहाजा इसमें छोटी रेंज 46,250-46,600 के बीच दिख सकती है। जबकि बड़ी रेंज 46,000-46,800 के बीच नजर आ सकती है। रेंज को स्मार्ट तरीके से खेलने की कोशिश करें। इंडेक्स में दोनों तरफ की ट्रेड लें।

निफ्टी 21945 के ऊपर टिका तो 22010-22058 तक का स्विंग संभव- वीरेंद्र कुमार

पहला बिग स्टॉक – भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

अनुज ने कहा कि भारती हेक्साकॉम के IPO को SEBI से मंजूरी मिली है। पूरी तरह से OFS है। कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगा। टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया के 10 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। भारती हेक्साकॉम भारती एयरटेल की सब्सिडियरी है। भारती हेक्साकॉम में भारती एयरटेल की 70% हिस्सेदारी है।

दूसरा बिग स्टॉक – जोमैटो (ZOMATO)

अनुज ने कहा कि ये स्टॉक आज एक्शन में रह सकता है। कंपनी ने शाकाहारी ग्राहकों के लिए नई सर्विस शुरू करने की योजना बनाई है। ‘प्योर वेज फ्लीट’ साथ ‘प्योर वेज मोड’ लॉन्च किया है। ‘प्योर वेज मोड’ में वेजीटेरियन रेस्तरां का एक ग्रुप होगा। अगले कुछ हफ्ते में पूरे देश में कंपनी की सर्विस मिलेगी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *