Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल में नरमी नजर आई। कच्चा तेल 5 महीने की ऊंचाई से नरम पड़ा है। ब्रेंट का भाव 86 डॉलर के पास आया है। रेट कट की उम्मीदों से गोल्ड की चमक बढ़ी है। COMEX GOLD का भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट, एविएशन और गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TVS MOTOR COMPANY और NTPC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
आशीष वर्मा की टीम
1) BHARAT DYNAMICS (Green)
स्टॉक स्प्लिट, अंतरिम डिविडेंट जारी करने पर कंपनी के बोर्ड की बैठक आज होगी
कंपनी ने 1500 हॉर्स पावर के स्वदेशी टैंक इंजन का सफल परीक्षण किया
साउथ ईस्टर्न रेलवे से 167 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
4) JSW INFRASTRUCTURE (Green)
कंपनी ने कुल 100 MMT कार्गो हैंडल का लक्ष्य हासिल किया
5) TVS MOTOR COMPANY (Green)
कंपनी को बोर्ड से 1 पर 4 प्रेफरेंस शेयर बोनस जारी करने की मंजूरी मिली। कंपनी NCRPS बेसिस पर 1900 करोड़ के शेयर जारी करेगी
6) DREAMFOLKS SERVICES (Green)
क्रिसिल ने रेटिंग BBB/पॉजिटिव से बढ़ाकर BBB+/स्टेबल की
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज की लिस्टिंग आज होगी लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
8) ASM TECHNOLOGIES (Green)
कंपनी प्रेफरेंशियल शेयर, वॉरंट के जरिए 170 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने 70 करोड़ रुपये जुटाए। 18 महीने में 100 करोड़ रुपये जुटाएगी
9) JANA SMALL FINANCE BANK (Green)
बैंक को इंकम टैक्स डिपार्टमेंट को कोई पैसा नहीं चुकाना होगा
10) PRINCE PIPES AND FITTINGS (Green)
बाथवेयर और फिटिंग ब्रांड ‘Aquel’ को 55 करोड़ रुपये में खरीदेगी
नीरज वाजपेयी की टीम
गिरावट के बाद आज शेयर में शॉर्टकवरिंग आ सकती है
गिरावट के बाद आज शेयर में शॉर्टकवरिंग की उम्मीद
गिरावट के बाद आज शेयर में शॉर्टकवरिंग आ सकती है
कंपनी के मजबूत नतीजों के अपडेट के चलते स्टॉक में तेजी दिख सकती है
कंपनी के कमजोर नतीजों के अपडेट के चलते स्टॉक में मंदी दिख सकती है
अपडेट जारी—–
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)