इंट्राडे में रॉकेट बना ये Smallcap शेयर; एक्सपर्ट ने फिर जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट प्राइस Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Poddar Pigments को चुना है. ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है. एप में देखें

Stock to Buy: उतार-चढ़ाव वाले बाजार में निवेशकों को कमाई करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Poddar Pigments को चुना है. ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करनी की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं. 

एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Poddar Pigments को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि होली से पहले इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. कंपनी का प्लांट जयपुर में है और ये कंपनी 1991 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी के वैल्युएशन्स सस्ते हैं. 

Poddar Pigments – Buy

CMP – 343

Target Price – 410

Duration – 6-9

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी की क्रेडिट रेटिंग काफी अच्छी है. कंपनी को A+ की क्रेडिट रेटिंग मिली हुई है. कंपनी का स्टॉक अपने 200 DMA के आसपास सपोर्ट लेने की कोशिश में है. कंपनी का स्टॉक 12 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 6.90 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था जबकि दिसंबर 2023 में कंपनी ने 7.25 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया है. 

ये एक जीरो डेट कंपनी है और कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1 फीसदी के आसपास है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1 फीसदी के आसपास है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *