Avenue Supermarts Share Price: राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में 28 मार्च को 2.5 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी के विस्तार पर जोर के चलते ब्रोकरेज फर्म CLSA ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 5107 रुपये से बढ़ाकर 5307 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। साथ ही ‘बाय’ कॉल को बरकरार रखा है। नया टारगेट प्राइस एवेन्यू सुपरमार्ट्स शेयर के 28 मार्च को बीएसई पर बंद भाव से 17 प्रतिशत ज्यादा है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स हाइपरमार्केट चेन D-Mart को ऑपरेट करती है।
Avenue Supermarts Share 2% चढ़ा, अभी और 17% तेजी आने की उम्मीद; CLSA ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 4420.45 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 3.2 प्रतिशत तक चढ़कर 4562.60 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4529.35 रुपये पर सेटल हुआ।
सालभर में Avenue Supermarts शेयर से 33% का रिटर्न
कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 3 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 33.28 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। केवल 6 महीने के अंदर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर ने 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 21 मार्च को CLSA ने एवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 5,107 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया था।
मार्च 2024 तिमाही में खोले 16 स्टोर
Avenue Supermarts ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान 16 स्टोर खोले। यह ब्रोकरेज की उम्मीदों से ज्यादा है। CLSA का कहना है कि स्टोर की संख्या बढ़ाए जाने पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इसके अलावा पाम तेल और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से एवेन्यू सुपरमार्ट्स को वित्त वर्ष 2025 में अपनी प्राइसिंग स्ट्रैटेजी को एडजस्ट करने की फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। इससे कंपनी के बिजनेस ऑपरेशंस पर उच्च लागत के प्रभाव को कम किया जा सकेगा।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।