Share Market ने FY24 के आखिरी कारोबारी दिन भरी उड़ान, निवेशकों की ₹3.27 लाख करोड़ बढ़ी संपत्ति

Share Market Today: वित्त वर्ष 2024 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने जहां 655 अंकों की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी उछलकर 22,300 के ऊपर पहुंच गया। इस तेजी का निवेशकों को भी खूब फायदा मिला और दिन भर में उनकी संपत्ति करीब 3.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सबसे अधिक तेजी बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.62% और 0.33% की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के सभी सेक्टरोल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 655.04 अंक या 0.90% की तेजी के साथ 73,651.35 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 203.25 अंक या 0.92% की बढ़त के साथ 22,326.90 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹3.27 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 28 मार्च को बढ़कर 386.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 27 मार्च को 383.64 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 3.27 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में सबसे अधिक 3.91% की तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), नेस्ले इंडिया (Nestle India), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 2.20% से लेकर 2.98 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 3 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का शेयर 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एक्सिस बैंक (Axis Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर क्रमश: 0.67% और 0.55% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

2,015 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,938 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,808 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,015 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 115 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 137 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 161 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensextrade

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *