ऑटो सेक्‍टर के ये 5 दिग्‍गज शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा, Sharekhan ने दी BUY की सलाह Top-5 Stocks to Buy: Sharekhan ने ऑटोमोबाइल सेक्‍ट से मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को चुना है. इन स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में Amara Raja Energy, Apollo Tyres, Alicon Castallo, Eicher Motors, Gabriel India शामिल हैं. एप में देखें Auto Stocks to Buy

Top-5 Stocks to Buy: ग्‍लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. अमेरिकी वायदा और एशियाई बाजारों में भी खरीदारी है. अच्‍छे संकेतों का घरेलू बाजार पर आज (1 अप्रैल) दिखाई देगा. ट्रेडिंग के अलावा बाजार में निवेश का भी मौका बनता है. खबरों या कॉरपोरेट अपडेट के दम पर सेक्‍टर या स्‍टॉक स्‍पेसिफिक एक्‍शन के चलते लॉन्‍ग टर्म के लिए निवेश अच्‍छा मुनाफा करा सकता है.

ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने ऑटोमोबाइल सेक्‍ट से मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को चुना है. इन स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में Amara Raja Energy, Apollo Tyres, Alicon Castallo, Eicher Motors, Gabriel India शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को अगले एक साल में 38 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 


Amara Raja Energy

Amara Raja Energy  स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदार की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,052 रुपये है. 28 मार्च 2024 को शेयर का भाव 764 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Apollo Tyres

Apollo Tyres के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 619 रुपये है. 28 मार्च 2024 को शेयर का भाव 467 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Alicon Castallo

Alicon Castallo के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,063 रुपये है. 28 मार्च 2024 को शेयर का भाव 829 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Eicher Motors

Eicher Motors के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  4,331 रुपये है. 28 मार्च 2024 को शेयर का भाव 4,026 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Gabriel India

Gabriel India  स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 433 रुपये है. 28 मार्च 2024 को शेयर का भाव 333 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *