Globus Spirits शेयर में 13% का बंपर उछाल, इस वजह से खरीदने की मची होड़; क्या आएगी और तेजी?

Globus Spirits Share Price: शराब कंपनी ग्लोबल स्प्रिट्स के शेयरों में 1 अप्रैल को 13 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 685.50 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 13 प्रतिशत तक उछला और 753 रुपये के हाई तक चला गया। कंपनी का कहना है कि उसने झारखंड के सिंहभूम और पश्चिम बंगाल के बर्दवान में अपनी दो मौजूदा यूनिट्स में अतिरिक्त क्षमता का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

इस विस्तार के साथ, यूनिट्स की क्षमता झारखंड में 140KLPD (किलो लीटर प्रति दिन) से बढ़कर 200KLPD और पश्चिम बंगाल में 240KLPD से बढ़कर 300KLPD हो गई है। अतिरिक्त क्षमता का इस्तेमाल ENA और एथेनॉल सहित विभिन्न प्रोडक्ट्स के लिए किया जाएगा। यह विस्तार कुल 142 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पूरा किया गया है।

6 महीने में Globus Spirits शेयर 17% टूटा

Globus Spirits का मार्केट कैप 2100 करोड़ रुपये है। शेयर ने 5 जुलाई 2023 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,326.25 रुपये देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 656.10 रुपये 28 मार्च 2024 को दर्ज किया गया। पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 17 प्रतिशत नीचे आई है। वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 876.65 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 44.54 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के 50.98 प्रतिशत शेयर प्रमोटर्स के पास और 49.02 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं।

InCred Equities को शेयर 279% चढ़ने की उम्मीद

InCred Equities ग्लोबल स्प्रिट्स के शेयर को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘ऐड’ रेटिंग के साथ 2,519 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर के 28 मार्च को बीएसई पर बंद भाव से 279 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज को इंडियन मेड इंडियन लिकर की बिक्री कीमत में वृद्धि और टूटे चावल की कीमत में गिरावट जैसे कारणों से ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन में बढ़ोतरी दिख रही है।

Indigo शेयर ने छुआ 52 सप्ताह का नया हाई, अभी और 18% की आ सकती है तेजी

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *