Trade Spotlight : 2 अप्रैल को, बाजार में मजबूती देखने को मिली और कारोबार के आखिरी घंटे में रिकवरी के कारण ये मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 9 अंक गिरकर 22,453 पर आ गया और डेली चार्ट पर इसने डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जबकि बीएसई सेंसेक्स 111 अंक गिरकर 73,904 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों में 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन जारी रखा। जबकि घटती वोलैटिलिटी तेजड़ियों के लिए काफी सहायक रही। कल वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 3.55 फीसदी गिरकर 11.65 के स्तर पर आ गया जो वर्तमान में इस कैलेंडर ईयर का सबसे निचला क्लोजिंग लेवल है।
Trade Spotlight : SAIL,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और IRCTC के शेयरों में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?
कंसोलीडेशन वाले दिन जिन शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली उनमें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईआरसीटीसी शामिल हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया कल एनएसई पर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 148 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक ने डेली चार्ट पर हेल्दी वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया और सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता दिखा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी निर्णायक रूप से अपने पिछले रिकॉर्ड हाई को पार कर लिया और 4.7 फीसदी की तेजी के साथ 221 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुआ। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया है और सभी अहम मूविंग एवरे से ऊपर कारोबार कर रहा है।
आईआरसीटीसी भी कल 3.5 फीसदी चढ़कर 1,003.8 रुपये पर पहुंच गया। स्टॉक ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। यह स्टॉक भी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।
आइए देखते हैं कि अब इन स्टॉक्स पर क्या है मेहता इक्विटीज के रियांक अरोड़ा की ट्रेडिंग रणनीति
स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL): सेल ने स्टॉक ने अपने डेली टाइमफ्रेम चार्ट पर 148.40 – 150.00 रुपये के अहम रजिस्टेंस जोन को छू लिया है। डेली टाइम फ्रेम पर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स – 14) 68.74 पर होने के साथ स्टॉक में एक मजबूत तेजी का संकेत दे रहा है। स्टॉक के लिए 143 रुपये पर तत्काल सपोर्ट है। इसके नीचे फिसलने पर स्टॉक अपनी ताकत खो देगा। अगर ये स्टॉक 151 रुपये से ऊपर का ब्रेकआउट देने में कामयाब रहता हो तो फिर धीरे-धीरे स्टॉक में 157.50 रुपये और 160 रुपये तक की तेजी आती दिख सकती है। ट्रेडर्स को उनके ओपन पोजीशन के लिए 143 रुपये का ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस रखने की सलाह होगी।
आईआरसीटीसी (IRCTC): स्टॉक ने अपने हालिया स्विंग हाई रजिस्टेंस 989.90 रुपये के ऊपर एक अच्छा ब्रेकआउट दिया है और सफलतापूर्वक उसके ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। एंकर VWAP (वॉल्यूम-वेटेड एवरेज प्राइस) 940 रुपये के करीब एक बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। इसके नीचे बंद होने से स्टॉक में गिरावट आने की संभावना है। ऊपर की ओर स्टॉक हमें 1,050 रुपये के पार जाता दिख सकता है। शॉर्ट टर्म निवेशकों को स्टॉक में 940 रुपये पर सख्त स्टॉप-लॉस रखने की सलाह होगी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics): भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने डेली चार्ट पर 216.80 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई रजिस्टेंस के ऊपर एक अच्छा ब्रेकआउट दिया है। डेली चार्ट पर आरएसआई (14) 69.70 के करीब है और स्टॉक में वॉल्यूम में तेज बढ़त देखने को मिल रही है। इसका वॉल्यूम इसके औसत (30) दिनों के कारोबार वॉल्यूम से लगभग 3 गुना है। यहा स्टॉक 240 रुपये की ओर बढ़ने के लिए तैयार दिख रहा है। इसके बाद इसमें 250 रु. का स्तर भी देखने को मिल सकता है। किसी गिरावट में 217-218 रुपये के आसपास मिलने पर स्टॉक में खरीदारी करें। ट्रेडर्स को डेली क्लोजिंग बेसिस पर 212 रुपये पर सख्त स्टॉप-लॉस रखने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।