Bandhan Bank Share Price: ब्रोकरेज कंपनियां बंधन बैंक को लेकर बुलिश बनी हुई हैं। उनका मानना है कि शेयर की कीमत में 46 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है। 31 मार्च को समाप्त तिमाही यानि कि जनवरी-मार्च 2024 के लिए बंधन बैंक का बिजनेस अपडेट उम्मीद से ज्यादा मजबूत रहा है। बैंक की जमा राशि तिमाही आधार पर 15.1 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन साल-दर-साल आधार पर 25.1 प्रतिशत बढ़ी है। CASA की वृद्धि भी मजबूत रही, जो तिमाही आधार और सालाना आधार दोनों पर ही 18 प्रतिशत दर्ज की गई।
Bandhan Bank शेयर में आ सकती है 46% तक की तेजी, Q4 बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज का बढ़ा भरोसा
अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज नोमुरा ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस (एमएफआई) कलेक्शन बढ़ने से बंधन बैंक की मजबूत ग्रोथ देखी गई। खुदरा और थोक जमा दोनों में मजबूत वृद्धि के कारण जमा वृद्धि भी मजबूत थी। नोमुरा ने बंधन बैंक के स्टॉक के लिए प्रति शेयर 275 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर के 4 अप्रैल को बीएसई पर बंद भाव 198.10 रुपये से करीब 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है।
जेफरीज को Bandhan Bank पर कितना यकीन
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के अनुसार, थोक जमा राशि बढ़ने से बैंक की जमा वृद्धि में सुधार हुआ। इसके अतिरिक्त, बंधन बैंक की कलेक्शन एफिशिएंसी 99 प्रतिशत तक बढ़ गई है और स्लिपेज कम हो गया है। जेफरीज ने बंधन बैंक शेयर के लिए 290 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस को सेट किया है। यह 4 अप्रैल को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है।
जेफरीज ने कहा कि एमडी और सीईओ के रूप में चंद्र शेखर घोष के पद पर बने रहने के लिए आरबीआई की मंजूरी, शेयर के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रिगर होगी। घोष का कार्यकाल 9 जुलाई, 2024 को समाप्त होने वाला है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि माइक्रो यूनिट्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड (सीजीएफएमयू) ऑडिट के आसपास अनिश्चितता, स्टॉक को निकट अवधि के लिए सीमित दायरे में रखेगी।
आज कैसी है बंधन बैंक शेयर की चाल
Bandhan Bank का शेयर 5 अप्रैल को बीएसई पर 2.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 203.55 रुपये पर खुला है। शेयर ने 14 मार्च 2024 को अपना 52 सप्ताह का निचला स्तर 173.45 रुपये देखा था। वहीं 52 सप्ताह का उच्च स्तर 272 रुपये 1 जून 2023 को दर्ज किया गया। बैंक का मार्केट कैप 32000 करोड़ रुपये पर है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।