Stock market live updates : गिफ्ट निफ्टी से अच्छे संकेत, अमेरिकी बाजार सपाट, एशियाई बाजारों में हरियाली

APRIL 09, 2024 8:41 AM IST

Sensex today: 8 अप्रैल को कैसा रहा बाजार


सेंसेक्स-निफ्टी 8 अप्रैल को बढ़त के साथ खुले और नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत और लार्जकैप ऑटो शेयरों में तेजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे कुछ इंडेक्स हैवीवेट ने बाजार में तेजी को बल दिया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 494.28 अंक या 0.67 फीसदी ऊपर 74,742.50 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 152.60 अंक या 0.68 फीसदी की तेजी लेकर 22,666.30 पर बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, अदानी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया और अपोलो हॉस्पिटल आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। दोनों बेंचमार्क के साथ ही निफ्टी बैंक इंडेक्स भी पहली बार 48,700 अंक को पार करते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। बैंकिंग शेयरों में उछाल 2024 में आगामी लोकसभा चुनावों के बाद राजनीतिक स्थिरता की उम्मीदों से प्रेरित रही।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *