2-4 महीने के लिए खरीदें यह Auto Stock, दौड़ लगाने के लिए तैयार; जानें टारगेट-स्टॉपलॉस Auto Stocks to BUY: शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर है. सेंसेक्स ने पहली बार 75000 के पार क्लोजिंग दिया है. अगले 2-4 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने Escorts Kubota में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल. एप में देखें

Auto Stocks to BUY: शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर है. सेंसेक्स पहली बार 75000 के पार क्लोजिंग दिया है. बुधवार को निफ्टी 22754 अंकों पर बंद हुआ. वैल्युएशन को लेकर अब चिंता ज्यादा है, लेकिन क्वॉलिटी स्टॉक्स में अभी भी निवेश का मौका है.  11 अप्रैल यानी गुरुवार को ईद के कारण बाजार बंद रहेगा. शुक्रवार को जब बाजार खुलेगा तो पोजिशनल निवेशक 2-4 महीने के लिहाज से ट्रैक्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Escorts Kubota  पर दाव लगा सकते हैं. यह शेयर 3030 रुपए पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है.    

Escorts Kubota Share Price Target

IDBI Capital ने Escorts Kubota में अगले 3-4 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 3030 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 3030-3000 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 3490 रुपए का टारगेट और 2790 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. वर्तमान स्तर से टारगेट 460 प्वाइंट्स अपसाइड है और स्टॉपलॉस 240 प्वाइंट्स डाउनसाइड दिया है. ऐसे में रिस्क रिवॉर्ड रेशियो करीब दोगुना है.

टेक्निकल आधार पर तेजी के मिल रहे संकेत

ब्रोकरेज ने कहा कि Escorts Kubota ने फॉलिंग चैनल ब्रेकआउट को ट्रिगर किया है. यह शेयर 3000 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहा है. टेक्निकल स्ट्रक्चर तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. वर्तमान स्तर से 12-15% अपसाइड की उम्मीद है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 3440 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. इस शेयर ने इस साल 2648 रुपए का लो 9 फरवरी को बनाया था. मार्च के करेक्शन में यह शेयर 2670 रुपए तक फिसला था  जो इसने 18 मार्च को बनाया था.

क्या करती है Escorts Kubota?

Escorts Kubota ट्रैक्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. यह कंपनी ट्रैक्टर के अलावा कई तरह के एग्रीकल्चर मशीनरी और कंपोनेंट्स बनाती है. रेलवे के लिए भी यह कई तरह का कंपोनेंट तैयार करती है. कंपनी के कई बिजनेस वर्टिक हैं. जैसे एग्री मशीनरी प्रोडक्ट्र, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स, रेलवे इक्विपमेंट्स, जिनके जरिए यह अलग-अलग सेगमेंट को कैटर करती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *