Defence PSU Stock पर Anil Singhvi बुलिश, कहा- BUY करें; नोट करें स्‍टॉपलॉस, टारगेट Anil Singhvi Stock of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में दिग्‍गज डिफेंस शेयर BEL को चुना है. इनमें फ्यूचर में खरीदारी की सलाह है. एप में देखें Anil Singhvi Stock of the day 

Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल मार्केट से निगेटिव सेंटीमेंट हैं. इसका असर शुक्रवार (12 अप्रैल) को घरेलू मार्केट पर दिखाई देगा. वीकली एक्सपायरी के बाद हमारे बाजार हल्के रह सकते हैं. FIIs को अब FOMO हुआ. बुधवार की दमदार खरीदारी. बाजार सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में दिग्‍गज डिफेंस शेयर BEL को चुना है. इनमें फ्यूचर में खरीदारी की सलाह है.  

BEL: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने BEL को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने BEL के फ्यूचर खरीदारी की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 220 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 230, 235, 240 तीन टारगेट दिए हैं. गैप डाउन खुलने पर 223-224 पर एंट्री करने की सलाह है. 

मार्केट गुरु का कहना है कि डिफेंस शेयर बहुत मजबूत लग रहे हैं. इनमें BEL ज्‍यादा पसंद है. हाल ही में इसे वेल्‍थ क्रिएशन पिक के रूप में दिया था. इसे होल्‍ड करके रखना है. दमदार ऑर्डर ग्रोथ के साथ BEL बेस्‍ट प्‍लेयर है. मैक्‍वयारी की तरफ से एक रिपोर्ट आई है. इसमें स्‍टॉक पर कवरेज की शुरुआत की है. लक्ष्‍य 280 का रखा है. इसमें अच्‍छी बाइंग आने की संभावना है. 

BEL: कैसी है परफॉर्मेंस

BEL बीते एक साल में अच्‍छा चला है. शेयर करीब 130 फीसदी उछल चुका है. 6 महीने में स्‍टॉक 65 फीसदी बढ़त पर है. इस साल अब तक शेयर करीब 25 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. जबकि एक हफ्ते में शेयर 5 फीसदी के आसपास की बढ़त बनाए हुए है. 

 



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *