इजरायल-ईरान युद्ध के बीच इन्वेस्टर्स कहां लगाएं पैसा? Anil Singhvi इन स्टॉक्स पर हुए बुलिश Anil Singhvi advise to Investors amid Isreal-Iran War: ग्लोबल टेंशन के बीच मार्केट गुरु और जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इन्वेस्टर्स को पोर्टफोलियो में एक अहम बदलाव की सलाह दी है. एप में देखें Anil Singhvi advise to Investors
Anil Singhvi advise to Investors amid Isreal-Iran War: इजरायल-ईरान के बीच तनाव का असर ग्लोबल बाजारों पर देखने को मिल रहा है. अमेरिकी बाजारों में दबाव रहा. गिफ्ट निफ्टी करीब 150 अंकों की कमजोरी के साथ 22500 के नीचे फिसल गया है. घरेलू बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. ग्लोबल टेंशन के बीच मार्केट गुरु और जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इन्वेस्टर्स को पोर्टफोलियो में एक अहम बदलाव की सलाह दी है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि ग्लोबल टेंशन के बीच निवेशक बिलकुल डरें या घबराएं नहीं. इस तरह के टेंशन पहले भी आए और गए. उनका कहना है कि इन्वेस्टर्स को पोर्टफोलियो में एक अहम बदलाव करने की जरूरत है. इसमें एक थीम पर जरूर फोकस करना चाहिए. उनका कहना है कि कमोडिटी कंज्यूमर कंपनियों से निकलें और कमोडिटी प्रोड्यूसर कंपनियां खरीदें. यानी, उन कंपनियों में खरीदना है, जो कमोडिटी की प्रोड्यूसर हैं.
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, ग्लोबल टेंशन के चलते कमोडिटी के दाम बढ़ने से कमोडिटी उत्पादकों का फायदा होगा. Hindustan Copper, Vedanta, NMDC, NALCO, Hindalco जैसी कंपनियों को फायदा होगा. दूसरी ओर, जो कंपनियां कमोडिटी कंज्यूमर करती हैं उन्हें नुकसान होगा. उनके मार्जिन्स पर असर होगा. सीमेंट, केबल और वायर बनाने वाली कंपनियों को नुकसान होगा. ग्लोबल टेंशन L&T और दूसरी कंस्ट्रक्शन कंपनियों के लिए भी निगेटिव है.
#IranvsIsrael| ईरान-इजरायल युद्ध – इन्वेस्टर्स यहां लगाएं पैसा😍#Commodity #StockMarket #ısraelIran #IsraelIranWar #AnilSinghvi pic.twitter.com/IQZ2lE3TeQ
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) April 15, 2024