निफ्टी 22050-21980 के नीचे फिसले तो 21887 तक की गिरावट संभव – वीरेंद्र कुमार

Nifty Strategy Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज इसमें पहला रेजिस्टेंस 22289-22354 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22406-22481/22521 के स्तर पर नजर आ रहा है। सपोर्ट की बात करें तो पहला बेस 22050-21980 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 21939-21887 के लेवल पर नजर आ रहा है। बुधवार को शॉर्ट में 22111-22119 का टारगेट हासिल हुआ। क्लोजिंग में न्यूट्रल पोजिशन की राय दी थी। निफ्टी 50 DEMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। नवंबर 2023 से निफ्टी 50 DEMA के नीचे नहीं बंद हुआ है।

उन्होंने कहा कि एक्सपायरी के दिन 22000 पर सबसे ज्यादा मंथली/वीकली पुट OI दिख रहा है। 22200-22300-22400-22500 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग दिख रही है। इस पर ट्रेडिंग रणनीति बताते हुए उन्होंने कहा कि पहले रेजिस्टेंस के ऊपर टिकने तक बेचें और उछाल में और बेचें। इसमें ऊपरी स्तरों पर बिकवाली बेहतर रहेगी। एक्सपायरी के नजरिये से 22050-21980 का लेवल अहम है।

वीरेंद्र ने कहा कि इसमें 22050-21980 के स्तरों से अच्छा पुलबैक संभव है। यहां ट्रेड की समीक्षा करें। निफ्टी 22050-21980 के नीचे फिसले तो 21887 तक की गिरावट संभव है। इसमें 22354 के ऊपर ही शॉर्ट कवरिंग दिखेगी जिसके बाद फिर 22521 के स्तर संभव हैं।

Brokerage call : ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ाया इन 8 शेयरों का टारगेट प्राइस, क्या इनमें से है कोई है आपके पास ?

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 47711-47896 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 48060-48210/48348 के लेवल पर नजर आ रहा है। सपोर्ट की बात करें तो पहला बेस 47321-47177 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा बेस 47007/46977-46828 के लेवल पर दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि एक्सपायरी पर चाल बेहतर रही। लेकिन इंडेक्स तकरीबन 50 DEMA तक फिसला। लेवल्स के मामले में निफ्टी को चेज कर रहा है। इंडेक्स में 47500-47700 पर और फिर 48000 पर कॉल राइटर्स दिख रहे हैं। इसमें नीचे की ओर 47000 पर पुट राइटिंग नजर आ रही ह। इसमे 47321 पर 50 DEMA दिख रहा है।

वीरेंद्र ने कहा कि अपने अपने शॉर्ट ट्रेड की 47177-47007 पर समीक्षा करें। इंडेक्स में 47007/46977 का स्तर टूटा तो नीचे की ओर 46828 के लेवल संभव हैं। अगर 47711 के पार हुआ तो स्विंग में 47896-48060 मुमकिन है। इसमें 48060-47007 के जोन में ही अभी ट्रेड हो रहा है। बैंक निफ्टी में 48210 के ऊपर निकलने के बाद ही रिवर्सल/बड़ी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *