Maruti Suzuki Q4 Result: मार्च तिमाही में 48% बढ़ा मुनाफा, ₹125 डिविडेंड बांटने का ऐलान

Maruti Suzuki Q4 Result: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के लिए पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही बेहतर तो रही लेकिन एनालिस्ट्स के अनुमान से कम। कंपनी को मार्च 2024 तिमाही में 3,878 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो सालाना आधार पर 48 फीसदी अधिक रहा। मार्च तिमाही में कंपनी को 38235 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 19 फीसदी अधिक रहा। हालांकि एनालिस्ट्स के अनुमान से चूक गई। नौ ब्रोकरेज फर्मों ने 38772 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 3916 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे का अनुमान लगाया था।

Maruti Suzuki बांटेगी ₹125 का डिविडेंड

मारुति सुजुकी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 125 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इस पर अभी कंपनी के एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद शेयरहोल्डर्स को इसका पेमेंट 3 सितंबर 2024 को किया जाएगा।

पहली बार बेची 20 लाख से अधिक कारें

पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो कंपनी ने निर्यात का रिकॉर्ड कायम कर दिया। पहली बार इसका एनुअल सेल्स वॉल्यूम 20 लाख यूनिट्स के पार पहुंच गया। इसके अलावा यह लगातार तीसरे साल पैसेंजर वीईकल्स की टॉप एक्सपोर्टर बनी रही। अब पैसेंजर गाड़ियों के निर्यात में इसकी 41.8 फीसदी हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 2,135,323 गाड़ियां बेचीं जो सालाना आधार पर 8.6 फीसदी अधिक रहा। इसमें से 18,52,256 कारों की घरेलू मार्केट में बिक्री हुई। नेट सेल्स 19.9 फीसदी उछलकर 134937.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष में कारोबारी सेहत की बात करें कंपनी को 64 फीसदी अधिक यानी 13209 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 20 फीसदी अधिक यानी 1,40,933 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

नतीजे के पहले शेयरों में दिखा बिकवाली का दबाव

आज मारुति के नतीजे आने वाले थे। नतीजे आने से पहले इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में आज मारुति सुजुकी के शेयर BSE पर 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 12,687.05 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 13048.90 रुपये की ऊंचाई और 12655.40 रुपये के निचले स्तर तक आया था।

Tech Mahindra Growth Plan: सीएमडी ने पेश किया शानदार प्लान, 13% उछल गए शेयर

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *