IndiGo पर आया बड़ा अपडेट, टैक्स मांग को लेकर मिला नोटिस, जुर्माना लगा

एयरलाइन सेवा देने वाली इंडिगो को टैक्स डिमांस को लेकर नोटिस मिला है। कंपनी ने 2018-19 में इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ उठाया था जिसे खारिज कर दिया गया है। इसके आधार पर इंडिगो से टैक्स मांग को लेकर नोटिस दिया गया है। साथ ही कंपनी पर जुर्माना भी लगाया गया है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे 2018-19 के लिए 31,240 रुपये की मांग को लेकर नोटिस मिला है। इसमें 21,240 टैक्स मांग और 10,000 रुपये जुर्माना है। यह मांग नोटिस हैदराबाद में टैक्स विभाग के उपायुक्त ने दिया है।

नहीं पड़ेगा कोई असर

सूचना में कहा गया है, ‘‘कंपनी ने 21,240 रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया था जिसे टैक्स अधिकारी ने खारिज कर दिया है। इसको लेकर टैक्स मांग नोटिस दिया गया है।’’ कंपनी ने कहा कि मांग के कारण वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

शेयर में उछाल

वहीं IndiGo का शेयर 30 अप्रैल 2024 को 58.75 रुपये (1.5%) की तेजी के साथ 3986.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही शेयर में एक महीने में 11% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर में 60% का उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही पिछले एक साल में स्टॉक में 92% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

मार्केट कैप

वहीं एनएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 4009.95 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 2022 रुपये है। वहीं शेयर में पांत साल में भी पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिला है। शेयर का दाम पांच साल पहले 1500 रुपये के करीब था। इसके बाद शेयर की कीमत में धीरे-धीरे इजाफा देखने को मिला है। पिछले पांच साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 150% से ज्यादा का रिटर्न उपलब्ध करवाया है। वहीं फिलहा कंपनी की मार्केट कैप 1.54 लाख करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *