Yes Bank में बिके ₹1600 करोड़ के शेयर, कीमत 3% तक आई नीचे

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में एक ब्लॉक डील में लगभग 2.2 प्रतिशत इक्विटी स्टेक की बिक्री हुई है। इसके तहत 63.60 करोड़ शेयरों को बेचा गया। 25 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुए इस सौदे की कुल वैल्यू 1602 करोड़ रुपये रही। 2 मई को सीएनबीसी-टीवी 18 ने सोर्सेज के हवाले से कहा था कि अमेरिका का कार्लाइल ग्रुप यस बैंक में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है।सौदे के लिए गोल्डमैन सैक्स के ब्रोकर होने की खबर है।

इस बिक्री से पहले यस बैंक में कार्लाइल की सीए बास्क इनवेस्टमेंट्स के जरिए 8.74 प्रतिशत हिस्सेदारी (वॉरंट कनवर्जन के बाद) थी। CA Basque Investments स्पेशल पर्पस व्हीकल है, जिसका मालिकाना हक सीए मारन्स इनवेस्टमेंट्स के पास है। इसका नियंत्रण कार्लाइल ग्रुप की इकाइयों द्वारा मैनेज किए जाने वाले फंडों के जरिये होता है।

कार्लाइल ने फरवरी में Yes Bank में बेचे थे 39 करोड़ शेयर

इससे पहले इसी साल फरवरी में कार्लाइल ग्रुप ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिये यस बैंक में 1.35 प्रतिशत हिस्सेदारी 1056.9 करोड़ रुपये में बेची थी। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कार्लाइल ग्रुप की इकाई CA Basque Investments ने यस बैंक के 39 करोड़ शेयर 27.10 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे। इन शेयरों में से 30,63,05,668 शेयरों को मॉर्गन स्टैनली एशिया ने इसी कीमत पर खरीदा। खरीद की कुल वैल्यू 830.08 करोड़ रुपये रही। कार्लाइल ग्रुप ने साल 2022 में यस बैंक में 9.99 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी थी।

Yes Bank शेयर में गिरावट

3 मई को यस बैंक का शेयर सुबह बीएसई पर ​लाल निशान में 24.85 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से करीब 3.5 प्रतिशत तक लुढ़का और 24.55 रुपये के लो तक गया। बैंक का मार्केट कैप 72000 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 123.2 प्रतिशत बढ़कर 452 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक ने 1,251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 74 प्रतिशत अधिक है।

Bajaj Finance का शेयर 7% तक भागा, दो प्रोडक्ट पर RBI के प्रतिबंध हटाने का असर; ब्रोकरेज का भरोसा बढ़ा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *