Britannia Industries Share Price: फूड प्रोडक्ट कंपनी ब्रिटानिया के शेयर में 6 मई को 9.5 प्रतिशत तक की तेजी आई। हालांकि बाद में इसकी रफ्तार कम हो गई। शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 4810.30 रुपये पर खुला और दिन में 5199.60 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 6.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5060.75 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने पिछले सप्ताह मार्च 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 536.61 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके बावजूद शेयर में खरीद हो रही है।
Britannia Industries के शेयर पर क्यों टूटे निवेशक? कीमत 7% तक उछली
इसकी एक वजह मार्च 2024 तिमाही में कंपनी मार्केट शेयर बढ़ना है। वहीं दूसरी अहम वजह है कि ब्रिटानिया ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 73.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इस पर 12 अगस्त को कंपनी की 105वीं सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। सालाना आम बैठक और फाइनल डिविडेंड, दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट 5 अगस्त 2024 तय की गई है।
Britannia का मार्च तिमाही में रेवेन्यू
शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का मार्च 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1.14 प्रतिशत बढ़कर 4,069.36 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मार्च तिमाही में यह 4,023.18 करोड़ रुपये था। प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए किए गए प्राइसिंग एक्शन, ब्रांड्स में ज्यादा निवेश और डिस्ट्रीब्यूशन विस्तार के चलते मार्च 2024 तिमाही में कंपनी के मार्केट शेयर में कुछ सुधार दिखाई दिया।
ब्रोकरेज का क्या है कहना
नुवामा इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज का कहना है कि इस बार मानसून अच्छा रहने की संभावना है। इसके चलते ग्रामीण मांग के वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में बढ़ने की उम्मीद है। उम्मीद है कि ब्रिटानिया इसके लाभार्थियों में से एक होगी। इसके अलावा गेहूं की फसल का अच्छा उत्पादन, मार्जिन में मदद करेगा। CLSA ने ब्रिटानिया शेयर के लिए 5,636 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘आउटपरफॉर्म’ कॉल बरकरार रखी है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।