आपके पोर्टफोलियो में है Tata Group का ये शेयर? ₹1450 तक जाएगा भाव, 1 साल में दिया 65% रिटर्न Tata Group Stock: रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस नोमुरा वोल्टास (Voltas Share Price) पर बुलिश है. बीते सालभर में यह शेयर 65 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. एप में देखें Tata Group Stock
Tata Group Stock: एयर कंडीशनर बनाने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास (Voltas) के शेयर में बुधवार (8 मई) को मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला. शेयर में कारोबारी सेशन में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. कंपनी ने मंगलवार को चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा घटा है लेकिन मार्जिन्स में अच्छा उछाल है. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस नोमुरा वोल्टास (Voltas Share Price) पर बुलिश है. बीते सालभर में यह शेयर 65 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
Voltas: ₹1450 का लेवल करेगा टच
नोमुरा (Nomura) ने वोल्टास के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1450 रुपये रखा है. 8 मई 2024 को शेयर 4.7 फीसदी टूटकर 1322 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
वोल्टास के शेयर में बीते साल भर में 65 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बीते 6 महीने में शेयर 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. 2024 में अब तक शेयर का रिटर्न 35 फीसदी रहा है. बीते 1 हफ्ते में शेयर करीब 11 फीसदी टूट चुका है. BSE पर स्टॉक का मार्केट कैप 43,771 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Voltas: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Q4 तिमाही में यूनिट कट्रोलेबल प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा. जबकि EBIT मार्जिन अनुमान से कम रहा. प्रोजेक्ट लॉस हाई बना हुआ है. कंपनी का कंसो रेवेन्यू 42 फीसदी (YoY) उछलकर 420 करोड़ रुपये हो गया. यह अनुमान से 4 फीसदी कम रहा. Ebitda मार्जिन 4.5 फीसदी रहा, जो तिमाही आधार पर 340 bps ज्यादा है. अपने सेगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर बनी हुई है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मार्केट शेयर 8.7 फीसदी रहा.
Voltas: 550% डिविडेंड दे रही कंपनी
वोल्टास का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 23% की गिरावट के साथ 111 करोड़ रुपये रह गया. रेवेन्यू 42 फीसदी उछलकर 4203 करोड़ रुपये रहा. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 12.6% गिरावट के साथ 191 करोड़ रुपये रहा. एबिटा मार्जिन 284 bps घटकर 4.5% रहा. Voltas ने अपने शेयरधारकों को 1 रुपये के फेस वैल्यु के आधार पर 550 फीसदी यानी प्रति शेयर 5.5 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)