Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- क्रूड में दबाव कायम नजर आ रहा है। कल कच्चे तेल का भाव 1% गिरा। कल ब्रेंट का भाव $84 के पार जाकर फिसला। ब्रेंट में आज $84 के नीचे कारोबार होता हुआ नजर आया। WTI में भी $80 के नीचे कारोबार होता हुआ दिखा। US में दरें घटने पर बाजार में अनिश्चितता देखने को मिली। बाजार को दरें ऊंची बने रहने की आशंका है। दरें ऊंची रहने से मांग में गिरावट की आशंका है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA STEEL और RVNL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यतिन मोता की टीम

सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,566 करोड़ रुपये से घटकर 555 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 62,962 करोड़ रुपये से घटकर 58,687 करोड़ रुपये रही। Q4 में कंसोलिडेटेड EBITDA 7,219 करोड़ रुपये से घटकर 6,601 करोड़ रुपये रहा।

Q4 में कंसोलिडेटेड EBITDA मार्जिन 11.5% से घटकर 11.3% रही। कंपनी ने 3.60 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया

सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 318 करोड़ रुपये से बढ़कर 561 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1926 करोड़ रुपये से बढ़कर 2316 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 326 करोड़ रुपये से बढ़कर 544 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मार्जिन 17% से बढ़कर 23.5% रही

सालाना आधार पर Q4 में घाटा 638.9 करोड़ रुपये से घटकर 167.6 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,889.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,446.8 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 816 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 13.5% से घटकर 33.4% रही

4) KNR CONSTRUCTIONS (GREEN)

सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 147 करोड़ रुपये से बढ़कर 353 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1245 करोड़ रुपये से बढ़कर 1410 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 66 करोड़ रुपये से घटकर 64 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 779 करोड़ रुपये से बढ़कर 798 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 182 करोड़ रुपये से बढ़कर 182.3 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 23.4% से घटकर 22.8% रही

Q4 में मुनाफा 17.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 61.1 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 503.8 करोड़ रुपये से घटकर 482.9 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 21.2 करोड़ रुपये से घटकर 7.8 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 298.9 करोड़ रुपये से घटकर 294.3 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 28.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 41.5 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 392.7 करोड़ रुपये से घटकर 356.5 करोड़ रुपये है

इक्विटी, वारंट के जरिए कंपनी ने 1330 करोड़ जुटाए हैं। रिटर्न ऑन एसेट 2.3% से बढ़कर 4.3% हुआ

सूत्रों के मुताबिक TPG एशिया ब्लॉक डील से 5% हिस्सा बेच सकता है। 1,000 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील 4-5% डिस्काउंट पर संभव है

नीरज वाजपेयी की टीम

1- HERITAGE FOODS (Green)

सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 17.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 40.5 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 817.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 950.6 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 41.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 70.3 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 5.1% से बढ़कर 7.4% रही

सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 44 करोड़ रुपये से बढ़कर 67 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 252.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 327.3 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 210.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 260.3 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 83.1% से घटकर 79.5% रही

3- SHRI RAM PROPERTIES (Green)

Q4 में आय 117 करोड़ रुपये से बढ़कर 302 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये रहा

कंपनी को साउथईस्ट सेंट्रल रेवले से 38.10 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड की 4.1% हिस्सा बेचने की योजना है। कंपनी की 712.50 रुपये/शेयर के फ्लोर प्राइस पर 4.1% हिस्सा बेचने की योजना है

अपडेट जारी—–

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *