Exit Polls में फिर मोदी सरकार! एक्सपर्ट ने आपके लिए चुने 3 धमाकेदार Midcap Stocks Exit Polls 2024: एग्जिट पोल्स में एकबार फिर से मोदी सरकार बनती दिख रही है. बाजार के लिए यह पॉजिटिव खबर है. एक्सपर्ट ने ऐसे में 3 शानदार मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. एप में देखें

Exit Polls 2024: एग्जिट पोल्स में BJP नेतृत्व वाली एनडीए सरकार फिर से बनने की प्रबल उम्मीद है. बीजेपी गठबंधन को 360-400 के बीच सीट आने की उम्मीद है. हालांकि, आखिरी परिणाम तो 4 जून को ही आएंगे. बाजार के लिए यह एग्जिट पोल पॉजिटिव माना जा रहा है. इस बीच इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने निवेश के लिहाज से 3 दमदार Midcap Stocks को चुना है. इन स्टॉक्स की वैल्युएशन अट्रैक्टिव है, कमाई का आउटलुक अच्छा है और किसी कारणवश अपने हाई से अच्छे करेक्ट होकर निचले स्तर पर मिल रहे हैं.

MTAR Technologies Share Price Target

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी MTAR Technologies को चुना है. यह शेयर 1800 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स हाई 2920 रुपए का और लो 1660 रुपए का है. Q4 नतीजों से बाजार खुश नहीं है इसलिए स्टॉक में करेक्शन आया है. FY25 के लिए गाइडेंस हेल्दी है. ऐसे में अगले 9-12 महीनों का टारगेट 2450 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 35 फीसदी से ज्यादा है.

PI Industries Share Price Target

पेट्रोकेमिकल्स कंपनी PI Industries को एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 3550 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स हाई 4032 रुपए और लो 3060 रुपए का है. कंपनी फार्मा सेक्टर में तेजी से एक्सपैंशन कर रही है. Q4 नतीजों के बाद स्टॉक में करेक्शन आया है. कंपनी का ग्रोथ गाइडेंस हेल्दी है. अगले 6-9 महीने का टारगेट 4400 रुपए का है जो वर्तमान स्तर से 22-25 फीसदी ज्यादा है.

Moil Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Moil को चुना है. इंडस्ट्रियल मिनरल्स में काम करने वाली इस सरकारी कंपनी का शेयर 501 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स हाई 556 रुपए और लो 155 रुपए का है. अपने सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर देश में 45 फीसदी के करीब है. 540 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. एक महीने में इस स्टॉक ने 23 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *