2-3 दिन में ये Pharma Stock लगाएगा छलांग, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक  Pharma Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला (Cipla) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Cipla में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है. एप में देखें Pharma Stock to Buy 

Pharma Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (11 जून) को सपाट कारोबार शुरू हुआ. मोदी 3.0 में मंत्रालयों का गठन बाजार के लिए पॉजिटिव है. विदेशी बाजारों से भी पॉजिटिव संकेत रहे. इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला (Cipla) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Cipla में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.  

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को दबाव के साथ कारोबार शुरू हुआ. सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट लेकर खुले. बैंक निफ्टी 200 अंकों के आसपास गिरा था. बैंकिंग शेयरों में दबाव दिखाई दे रहा था. ONGC, IRCTC, BEL जैसे शेयर तेजी दर्ज कर रहे थे. सेंसेक्स 80 अंकों के आसपास गिरकर 76,400 के ऊपर खुला. निफ्टी 15 अंकों के करीब गिरकर 23,245 के आसपास खुला.

Cipla: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा 

ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने Cipla को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. इसके लिए टारगेट 1630 रुपये रखा है. 10 जून 2024 को शेयर का भाव 1529 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 7-8 फीसदी उछल सकता है. 

Cipla: 1 महीने में 15% उछला शेयर 

Cipla में मंगलवार (11 जून) को हल्की तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. स्‍टॉक ने बीते एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है. सालभर में स्‍टॉक करीब 60 फीसदी रहा है. बीते 6 महीने में शेयर ने 28 फीसदी तेजी दिखाई है. 3 महीने की 2 फीसदी रिटर्न रहा.1 महीने में शेयर करीब 15 फीसदी रिटर्न दिया है. BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई 1,549.55 और लो 955.25 है.  कंपनी का मार्केट कैप 1.24 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *