Gainers & losers : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जोरदार तेजी, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & losers:आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जोरदार तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन नया हाई बनाया है। सेंसेक्स 182 अंक वहीं निफ्टी 67 अंक चढ़कर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल, फार्मा शेयरों में रही वहीं IT शेयरों में दबाव रहा। निफ्टी ने इंट्राडे में 23,490.40 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। मिडकैप ने इंट्राडे में 55,270.95 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स में लगातार 8वें दिन तेजी देखने को मिली है। आज मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, PSE और रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। IT शेयरों में दबाव देखने को मिला है। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल रही है –

Ambuja Cement | CMP: Rs 673.60 | अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। कंपनी ने दक्षिण भरत स्थित पेन्ना सीमेंट को 10,442 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। जेफरीज ने इस शेयर को 735 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘बॉय’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस अधिग्रहण से अदाणी समूह की सीमेंट कंपनी की अखिल भारतीय स्तर पर स्थिति मजबूत होगी।

EIH Associated Hotels| CMP: Rs 901 | ओबेरॉय समूह की फ्लैगशिप कंपनी EIH Associated के शेयरों में इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए आयोजित बोर्ड की बैठक से पहले लगभग 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

Puravankara Limited | CMP: Rs 439 | इस रियल एस्टेट कंपनी द्वारा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) रूट के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की घोषणा के बाद शेयरों में 1 प्रतिशत की तेजी आई।

Market outlook : बढ़त पर बंद हुआ बाजार, जानिए 18 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Mahindra & Mahindra | CMP: Rs 2,924 | ऑटोमोटिव दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए बढ़ती संभावनाएं और मजबूत ग्रोथ आउटलुक दम पर आज कंपनी के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई। एमएंडएम का मार्केट कैप भी कुछ समय के लिए टाटा मोटर्स से आगे निकल गया था और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यह भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई थी।

Kotle Patil Developers | CMP: Rs 438.75 | कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल तलेले के 14 जून से अपने पद से इस्तीफा देने के बाद शेयरों में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट आई है।

इंश्योरेंस स्टॉक्स | मई के इंडस्ट्री डेटा से पता चलता है कि प्रीमियम में लगातार ग्रोथ हुई है। उसके बाद आज इंश्योरेंश स्टॉक्स में उछाल आया है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, न्यू इंडिया एश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एसबीआई लाइफ, जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, स्टार हेल्थ और एलआईसी के शेयरों में आज 5 फीसदी तक की तेजी आई।

Prestige Estates | CMP: Rs 1,916 | इस रियल्टी कंपनी के शेयर 14 जून को 1,997 रुपये प्रति शेयर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने स्टॉक पर अपनी ‘बॉय’ रेटिंग दोहराई और लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 2,320 रुपये कर दिया है।

Adani Ports and Special Economic Zone | CMP: Rs 1,429.70 | कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अदाणी पोर्ट्स पर अपना लक्ष्य मूल्य 1,550 रुपये से बढ़ाकर 1,650 रुपये प्रति शेयर कर दिया, जिससे शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त हुई। कंपनी के FYTD24 में लगातार बेहतर प्रदर्शन के कारण यह अपग्रेड किया गया है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *