SBI के पास नहीं होगी फंड की कमी, FY25 में ₹20 हजार करोड़ जुटाने की तैयारी

SBI News: गवर्नमेंट सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने वित्त वर्ष 2025 में 20 हजार करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। बैंक ने आज खुलासा किया कि इस प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। यह फंड लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स के जरिए जुटाया जाएगा और इसे इसी वित्त वर्ष 2025 में पब्लिक इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाया जाएगा। बैंक ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। हालांकि इसका शेयरों पर अभी खास असर नहीं दिख रहा है और मामूली तेजी दिख रही है। एसबीआई के शेयर अभी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 846.05 रुपये के भाव (SBI Share Price) पर हैं।

पहले भी SBI जुटा चुका है बॉन्ड्स के जरिए पैसे

एसबीआई ने इस साल पहले भी बॉन्ड्स के जरिए पैसे जुटाए हैं। जनवरी में बैंक ने 8.34 फीसदी कूपन पर पर्पेचुअल बॉन्ड्स के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाए थे। पिछले वित्त वर्ष में 15 साल इंफ्रा बॉन्ड्स के जरिए 20 हजार करोड़ रुपये जुटाए थे। इस महीने की शुरुआत में एसबीआई की लंदन ब्रॉन्च ने तीन साल के सीनियर अनसिक्योर्ड फ्लोटिंग रेट बॉन्ड्स के जरिए 10 करोड़ डॉलर जुटाए थे। ये बॉन्ड्स सिक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट (SOFR) के ऊपर 95 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.95 फीसदी के स्प्रेड पर बेचे गए थे।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

एसबीआई के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह 543.15 रुपये के भाव पर था। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 8 महीने में यह करीब 68 फीसदी उछलकर 3 जून 2024 को 912.10 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 7 फीसदी डाउनसाइड है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *