Motilal Oswal के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Trent का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

Top F&O Calls:  सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल नई ऊंचाई के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में पॉलीकैब, वोडाफोन आइडिया, जीएमआर एयरपोर्ट्स, क्रॉम्प्टन, पीवीआई आयनॉक्स के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस, पीआई इंडस्ट्रीज, एसीसी, एचडीएफसी एएमसी, श्री सीमेंट के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा महानगर गैस, जीएनएफसी, वेदांता, पीएनबी और परसिस्टेंट सिस्टम्स में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि इप्का लैब्स, ओएनजीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, एशियन पेंट्स और रिलायंस के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24100, 24000 और 23900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 52900, 53000 और 53500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 52800, 52700 और 52500 के स्तर पर नजर आये।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Trent Future : खरीदें – 5497 रुपये, टारगेट – 5680 रुपये, स्टॉपलॉस – 5350 रुपये

Gail Future : खरीदें – 222 रुपये, टारगेट – 230 रुपये, स्टॉपलॉस – 215 रुपये

Reliance Future : खरीदें – 3111 रुपये, टारगेट – 3230 रुपये, स्टॉपलॉस – 3050 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Trent

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्होंने Trent पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Federal Bank की जुलाई की एक्सपायरी वाली 5500 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 220 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 275 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 200 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *