रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन कंपनी Mason Infratech की 1 जुलाई को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। शेयर NSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 64 रुपये से 37.5 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 88 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके तुरंत बाद शेयर में 5 प्रतिशत की बढ़त दिखी और 92.40 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। Mason Infratech IPO 24 जून को ओपन हुआ और 26 जून को क्लोज हो गया। इस दौरान यह 32.89 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Mason Infratech IPO Listing: रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन कंपनी की अच्छी शुरुआत, स्टॉक 37% प्रीमियम पर लिस्ट
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 13.40 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 50.20 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 36.59 गुना सब्सक्राइब हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 62-64 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर था। इश्यू में 47.6 लाख नए शेयर जारी किए गए।
कितनी पुरानी है Mason Infratech
Mason Infratech की शुरुआत 2020 में हुई थी। यह नए और रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स समेत रेजिडेंशियल, कॉरपोरेट और कमर्शियल बिल्डिंग्स के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी मुख्य रूप से मुंबई मेट्रोपोलिटन एरिया में ऑपरेशनल है। कंपनी के प्रमोटर असित ठक्कर दत्तानी, आशुतोष जुठानी और स्मीत ठक्कर दत्तानी हैं। IPO से पहले प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 98.20 प्रतिशत थी, जो IPO के बाद घटकर 71.60 प्रतिशत पर आ गई। IPO से पहले Mason Infratech ने एंकर निवेशकों से 8.65 करोड़ रुपये जुटाए।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
Mason Infratech का वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू 112.76 प्रतिशत बढ़कर 64 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। वित्त वर्ष 2022 में यह 30 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध मुनाफा 121.56 प्रतिशत बढ़कर 3.37 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1.52 करोड़ रुपये था। अप्रैल से दिसंबर 2023 के बीच कंपनी का रेवेन्यू करीब 57 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।