Share Market Holidays List: जुलाई महीने की शुरुआत हो गई है। बाजार की निगाहें इस महीने के आखिर में पेश होने वाले पूर्ण बजट 2024 पर हैं। लेकिन इसके साथ ही ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए जुलाई में शेयर बाजार की छुट्टियों के बारे में जानकारी रखना भी जरूरी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों, हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा ये एक्सचेंज कुछ राष्ट्रीय अवकाशों पर भी बंद रहते हैं। इस दौरान इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, SLB, करेंसी डेरिवेटिव और इंट्रेस्ट डेरिवेटिव में कारोबार नहीं होता है।
Stock Market Holidays in July 2024: जुलाई में किस-किस दिन बंद रहेंगे BSE और NSE? ये है लिस्ट
जुलाई में BSE और NSE पर शनिवार और रविवार के अलावा केवल एक ही छुट्टी है। यह छुट्टी मुहर्रम के मौके पर 17 जुलाई को है। MCX (Multi Commodity Exchange) पर भी जुलाई में शनिवार और रविवार के अलावा केवल इसी दिन छुट्टी रहेगी। जुलाई में शनिवार और रविवार की छुट्टियां इस तरह हैं…
6 जुलाई: शनिवार
7 जुलाई: रविवार
13 जुलाई: शनिवार
14 जुलाई: रविवार
20 जुलाई: शनिवार
21 जुलाई: रविवार
27 जुलाई: शनिवार
28 जुलाई: रविवार
जुलाई के बाद इस साल और कितनी छुट्टियां
जुलाई के बाद के महीनों में शेयर बाजार और MCX शनिवार, रविवार के अलावा और किन अवकाशों पर बंद रहेंगे, उसकी लिस्ट इस तरह है-
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती
1 नवंबर: दिवाली-लक्ष्मी पूजन
15 नवंबर: गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर: क्रिसमस
1 जुलाई को शेयर बाजार की चाल
एशियाई बाजारों में तेजी के बीच सोमवार, 1 जुलाई को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में तेजी आई। निफ्टी लाल निशान में लेकिन लगभग फ्लैट रहकर 23,992.95 पर खुला। इसके बाद यह हरे निशान में आया और 24,096.60 के हाई तक गया। बीएसई भी फ्लैट लेवल पर खुला और फिर 79297 के हाई तक गया।