सकुमा एक्सपोर्ट्स ने बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से फंड जुटाने और अपनी सब्सिडियरी कंपनियों में पर्याप्त निवेश करने का भी फैसला किया है। कंपनी के शेयरों में आज 2 जुलाई को 0.62 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 35.12 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1,101.17 करोड़ रुपये हो गया है।
Sakuma Exports: 1 शेयर के बदले 4 बोनस शेयर देगी कंपनी, QIP के जरिए फंड जुटाने का है प्लान
Sakuma Exports: एक शेयर के बदले 4 बोनस शेयर
सकुमा एक्सपोर्ट्स ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। इसके तहत निवेशकों को हर एक शेयर के बदले 4 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। हालांकि, इसे शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी। इसके अलावा, सकुमा एक्सपोर्ट्स ने भारत और विदेश में स्थित अपनी मौजूदा और भावी दोनों तरह की डायरेक्ट या स्टेप-डाउन सब्सिडियरी कंपनियों में ₹600 करोड़ तक के निवेश को मंजूरी दी है।
Sakuma Exports जुटाएगी 500 करोड़ रुपये
बोनस शेयरों के अलावा सकुमा एक्सपोर्ट्स क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से ₹500 करोड़ तक जुटाने की तैयारी में है। कंपनी अधिनियम 2013 और सेबी के नियमों के अनुसार एक या अधिक किस्तों में फंड जुटाया जाएगा। सकुमा एक्सपोर्ट्स ने कहा, “एक या अधिक किस्तों में ₹500 करोड़ तक की राशि के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (इक्विटी शेयर जारी करने के माध्यम से) के माध्यम से धन जुटाया जाएगा।”
Sakuma Exports ने एक साल में दिया 160% रिटर्न
पिछले एक महीने में सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयरों ने 8 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों को 88 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 160 फीसदी की तेजी आई है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 377 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।