Godrej Agrovet में ब्लॉक डील के जरिए प्रमोटर खरीदेंगे 2.16% हिस्सेदारी

गोदरेज एग्रोवेट (GAVL) के प्रमोटर समूह के सदस्य ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 2.16 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना चाहते हैं। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि प्रमोटर- जमशेद नौरोजी गोदरेज, नवरोज जमशेद गोदरेज, स्मिता गोदरेज कृष्णा, न्यारिका होलकर और फ्रेयान कृष्णा बीरी, पार्टनरशिप फर्म आरकेएन एंटरप्राइजेज से ब्लॉक डील के जरिए GAVL की कुल पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 2.16 प्रतिशत खरीदना चाहते हैं।

कंपनी ने कहा कि प्रमोटर मिलकर 4,146,156 इक्विटी शेयर हासिल करने का इरादा रखते हैं और प्रस्तावित कदम अगले 4 दिनों में पूरा होने की संभावना है। गोदरेज एग्रोवेट एक डायवर्सिफाइड एग्रीबिजनेस कंपनी है। इसका मार्केट कैप 15100 करोड़ रुपये है।

Godrej Agrovet शेयर में गिरावट

5 जुलाई को, गोदरेज एग्रोवेट के शेयर लाल निशान में बंद हुए। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 802.25 रुपये पर खुला और 805 रुपये के हाई तक गया। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 2 प्रतिशत टूटकर 783 रुपये के लो तक आया। कारोबार बंद होने पर यह 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 785.95 रुपये पर क्लोज हुआ। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 842.40 रुपये और निचला स्तर 447 रुपये है।

HUDCO शेयर स्मॉलकैप से अपग्रेड होकर बनने वाला है मिडकैप, एक साल में 450% का दिया रिटर्न

एक साल में 70% चढ़ा शेयर

पिछले एक साल में शेयर ने करीब 70 प्रतिशत की बढ़त देखी है। 6 महीने में शेयर करीब 40 प्रतिशत मजबूत हुआ है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.05 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

बीएसई के डेटा के मुताबिक, गोदरेज एग्रोवेट का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1,496.84 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 36.44 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 7,087.79 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 357.12 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *