Budget Expectations 2024 : लंबी अवधि के निवेशकों को इंसेंटिव देना जरूरी, हटना चाहिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स
Budget Expectations 2024 : सीएनबीसी आवाज़ के खास सेगमेंट ‘बजट और मैं’ में बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इस बार बजट में लॉन्ग टर्म टैक्स जीरो करने का पूरा मौका है। ऑप्शन ट्रेडिंग में हाल में उछाल के बाद लंबी अवधि के निवेशकों को इंसेंटिव देना जरूरी है। देश में इक्विटी की तरफ बढ़ते रुझान को बेहतर टैक्स रिजीम का सहारा मिलना चाहिए।
अनुज ने आगे कहा कि STT तब आया था जब लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स जीरो किया गया था। अब हमारे पास STT और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स दोनों हैं। सरकार लॉन्ग टर्म की परिभाषा को बदलकर 3 साल कर सकती है।
हालांकि कुछ लोगों का कहना कि इस बजट में कैपिटल गेन बढ़ेगा। लेकिन अनुज का कहना है कि इसको नहीं बढ़ना चाहिए। क्योंकि कैपिटल मार्केट में तेजी के कई फायदे होते हैं। जैसे वोडाफोन आइडिया का बेलआउट हो गया। क्या ये वेयर मार्केट होता तो ऐसा हो पाता ? इसका जवाब है नहीं। ऐसे में कैपिटल गेन को पॉजिटव नजरिए से देखना इकोनॉमी के नजरिए से भी जरूरी होता है।
इसके अलावा बहुत सारे लोग ऑप्शन ट्रेडिंग की तरफ जा रहे हैं। इसमें बहुत लोगों का नुकसान भी हो रहा है। ये सेबी भी मान रही है। ऐसे में इक्विटी की तरफ लोगों का फिर से रुझान बढ़ाने के लिए लंबे समय के निवेशकों के दिए जाने वाले इंसेंटिव के तौर पर लॉन्ग टर्म टैक्स को हटा लेना चाहिए।