Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- पहली तिमाही में TCS ने उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किये हैं। कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में 2.7% की ग्रोथ देखने को मिली है। मुनाफा, आय और मार्जिन भी अनुमान से बेहतर देखने को मिला। तिमाही आधार पर कंपनी के सभी वर्टिकल्स में दमदार ग्रोथ नजर आई। इसकी वजह से आज आईटी सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन नजर आ सकता है। इन सेक्टर्स पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ANAND RATHI WEALTH और BHARTI HEXACOM सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 12,434 करोड़ रुपये से घटकर 12,040 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 61,237 करोड़ रुपये से बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 15,918 करोड़ रुपये से घटकर 15,442 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBIT मार्जिन 26% से घटकर 24.7% रही। Q1 में $ आय $730 करोड़ से बढ़कर $750 करोड़ रही

TCS के अच्छे नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है

सूत्रों के मुताबिक UP में हर हाइब्रिड गाड़ी पर रोड टैक्स से छूट नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार जल्द सफाई जारी कर सकती है। टैक्स छूट के लिए गाड़ियों की कीमत की सीमा लग सकती है

4) ANAND RATHI WEALTH (Green)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 53.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 73.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 175 करोड़ रुपये से बढ़कर 237.6 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 73.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 98.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 41.9% से घटकर 41.3% रही।

5) RATNAVEER PRECISION ENGINEERING (Green)

17 जुलाई को कंपनी पहली तिमाही के नतीजे पेश करेगी

6) ORIENTAL RAIL INFRA (Green)

भारतीय रेल से ओरिएंटल फाउंड्री को 432 करोड़ का ऑर्डर मिला। 1200 BVCM-C वैगन को बनाने, सप्लाई करने का ऑर्डर मिला

7) ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES (Green)

फंड जुटाने के मुद्दे पर 16 जुलाई को बोर्ड बैठक करेगा

8) AZAD ENGINEERING (Green)

जर्मनी की सीमेंस एनर्जी ग्लोबल CmtH ने 5 साल का करार किया है। रोटेटिंग कंपोनेंट सप्लाई के लिए करार किया। एडवांस गैस एवं थर्मल टर्बाइन इंजन के लिए सप्लाई होगा

हार्लो, UK में नई सब्सिडियरी खोली। 5 साल में सब्सिडियरी से सालाना 10 करोड़ पाउंड की आय संभव है

कई फिल्में रिलीज हुई हैं। जिसका फायदा स्टॉक में देखने को मिल सकता है

निफ्टी अगर 24419 के ऊपर टिका तो 24457-24483-24527 के लेवल संभव – वीरेंद्र कुमार

नीरज वाजपेयी की टीम

TCS के अच्छे नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है

TCS के अच्छे नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है

TCS के अच्छे नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है

4- BHARTI HEXACOM (Green)

इस स्टॉक पर Investec की खरीदारी की सलाह है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1240 रुपये/शेयर तय किया है

ATC टेलीकॉम ने 160 करोड़ रुपये के डेट बॉन्ड को इक्विटी में बदला

इस स्टॉक में आज अपमूव नजर आने की संभावना है

कंपनी एक्सपांसन का प्लान बना रही है जिससे इस स्टॉक में आज तेजी की संभावना है

इस स्टॉक में आज अपमूव नजर आने की संभावना है

इस स्टॉक में आज अपमूव नजर आने की संभावना है

आज कंपनी के नतीजे आयेंगे लिहाजा स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *