Global market: ग्लोबल संकेत कमजोर, गिफ्ट निफ्टी नीचे, एशियाई बाजारों में भी 1% तक की गिरावट – global market global signals are weak gift nifty is down asian markets also fell by up to 1 percent

Global market: ग्लोबल संकेत आज भारी दिख रहे हैं। बाइडेन राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो गए हैं। गिफ्ट निफ्टी में गिरावट दिख रही है। एशियाई बाजारों में भी 1 फीसदी तक की कमजोरी है उधर जियोपॉलिटिकल तनाव और टेक शेयरों में बिकवाली से अमेरिका में लगातार तीसरे दिन नैस्डेक और S&P500 इंडेक्स फिसले हैं। हलांकि बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटने से डॉओ फ्यूचर्स में मामूली तेजी देखने को मिली है।

अमेरिकी वायदा में फिलहाल तेजी

हालांकि अमेरिकी वायदा में फिलहाल तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन पिछले तीन कारोबारी दिनों में कुल मिलाकर बिकवाली ही हुई है। आज भी संकेतक बहुत अच्छे नहीं हैं क्योंकि भू-राजनीति में तनाव, बड़ी तकनीकी कंपनियों में गिरावट और बड़ी भारतीय कंपनियों (कोटक बैंक, आरआईएल, विप्रो, एचडीएफसी बैंक) का खराब प्रदर्शन बाजार पर दबाव बना सकता है। कल के कारोबारी स में डाओ जोन्स 377 अंक, एसएंडपी 500 इंडेक्स 40 अंक और नैस्डैक 144 अंक गिर कर बंद हुए थे।

 बड़े टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव

साप्ताहिक आधार पर, एसएंडपी500 में 1.97 फीसदी की गिरावट देखने के मिली है। वहीं, नैस्डैक 3.65 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। जबकि रसेल2के 1.68 फीसदी की तेजी लेकर और डॉव 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बड़े टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, क्योंकि अमेरिकी स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश बढ़ रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर

इस बीच इजराइल और यमन संघर्ष तेज हो रहा है और क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बन रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से नाम वापस ले लिया है और कमला हैरिस को इस पद के लिए अनुशंसित किया है। अमेरिका के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। उधर पश्चिम एशिया में अशांति के कारण आज कच्चे तेल में बहुत उतार-चढ़ाव हो सकता है।

Trade setup for today : निफ्टी में 24900 की बाधा पार होने पर ही आएगी नई तेजी, 24000 पर दिख रहा सपोर्ट

अमेरिका की बॉन्ड यील्ड

अमेरिका की बॉन्ड यील्ड पर नजर डालें तो 30 साल की बॉन्ड यील्ड 4.48 फीसदी पर, 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.22 फीसदी पर, 5 साल की बॉन्ड यील्ड 4.16 फीसदी पर और 2 साल की बॉन्ड यील्ड 4.51 फीसदी पर दिख रही है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *