Automobile Corporation के शेयरों में 20% की दमदार रैली, Q1 में मजबूत नतीजों के बाद जमकर खरीदारी – automobile corporation share price jump 20 percent to hit new record high on robust q1 results

ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड (ACGL) के शेयरों में आज 31 जुलाई को 20 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 18.28 फीसदी की बढ़त के साथ 2819.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इंट्राडे में स्टॉक ने 2861 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 1,716.96 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 1,250 रुपये है।

Automobile Corporation के तिमाही नतीजे

Q1FY25 में ACGL का प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान अवधि के 10.1 करोड़ रुपये से 77 फीसदी बढ़कर 17.9 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेशन से टोटल इनकम 34.7 फीसदी बढ़कर 203 करोड़ रुपये हो गई, जो Q1FY24 में 151 करोड़ रुपये थी। जून तिमाही में कंपनी के EBITDA में 72 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 25 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन में 287 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि हुई और यह 9.54 फीसदी हो गया।

टाटा मोटर्स और टाटा मोटर फाइनेंस द्वारा प्रमोटेड ACGL को लार्जर टाटा ग्रुप के एक्सटेंसिव मैनेजिंग सपोर्ट और एक्सपर्टाइज से लाभ मिलता है। टाटा मोटर्स के पास 48.98 फीसदी डायरेक्ट स्टेक और टाटा मोटर्स फाइनेंस के माध्यम से 0.79 फीसदी स्टेक है। कंपनी बस बॉडी बनाती और असेंबल करती है और कमर्शियल व्हीकल के लिए शीट मेटल कंपोनेंट बनाती है।

Automobile Corporation ने एक साल में दिया 106% रिटर्न

पिछले एक महीने में ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड के शेयरों में करीब 20 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 67 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 98 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 106 फीसदी और पिछले 5 साल में 500 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *