Market Valuation of Top Companies: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹1.29 लाख करोड़ घटा, इन दो IT कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान – eight of the top-10 most valued firms together lost rupee 128913 crore in market valuation last week tcs and infosys biggest laggards

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,28,913.5 करोड़ रुपये की गिरावट आई। शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस सबसे अधिक नुकसान में रहीं। सप्ताह के दौरान TCS का मार्केट कैप 37,971.83 करोड़ रुपये घटकर 15,49,626.88 करोड़ रुपये पर आ गया। इंफोसिस का मार्केट कैप 23,811.88 करोड़ रुपये घटकर 7,56,250.47 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसी तरह ITC का बाजार पूंजीकरण 16,619.51 करोड़ रुपये घटकर 6,11,423.11 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 13,431.54 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 7,56,717.85 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 13,125.49 करोड़ रुपये घटकर 20,28,695.57 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 11,821.5 करोड़ रुपये गिरकर 8,50,389.88 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 7,843.75 करोड़ रुपये घटकर 8,42,176.78 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 4,288 करोड़ रुपये घटकर 6,32,862.41 करोड़ रुपये पर आ गया।

बाकी 2 कंपनियों को कितना फायदा

इस रुख के उलट HDFC Bank का मार्केट कैप 32,759.37 करोड़ रुपये बढ़कर 12,63,601.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 1,075.25 करोड़ रुपये बढ़कर 7,47,677.98 करोड़ रुपये हो गया।

फूड प्रोडक्ट कंपनी दे रही है ₹73.50 का डिविडेंड, 5 अगस्त को शेयर करेगा एक्स-डिविडेंड ट्रेड

टॉप 10 कंपनियों की ​रैकिंग

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 350.77 अंक या 0.43 प्रतिशत नीचे आया। टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS (Tata Consultancy Services), HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, LIC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।

वॉरेन बफे की कंपनी ने Apple में बेची अपनी 50% हिस्सेदारी, दिग्गज निवेशक ने अपने पास रखा है रिकॉर्ड 280 अरब डॉलर कैश

5 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में 12 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। 6 अगस्त को NSE SME पर Bulkcorp International, Sathlokhar Synergys E&C Global, Ashapura Logistics, Rajputana Industries और BSE SME पर Kizi Apparels की लिस्टिंग होगी। इसी दिन BSE और NSE पर Akums Drugs and Pharmaceuticals के शेयर लिस्ट होंगे। 7 अगस्त को NSE SME पर Utssav Cz Gold Jewels लिस्ट होगी। 8 अगस्त को BSE और NSE पर Ceigall India और NSE SME पर Dhariwalcorp IPO के शेयर लिस्ट होंगे। 9 अगस्त को BSE और NSE पर OLA Electric, NSE SME पर Picture Post Studios और BSE SME पर Afcom Holdings अपनी शुरुआत करेंगी।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *